जांजगीर चांपा

ग्राम कोटमीसोनार को मॉडल ग्राम पंचायत बनाने का संकल्प,सरपंच एवं पंचों ने ली शपथ।

अकलतरा। ग्राम कोटमीसोनार में नवनिर्वाचित सरपंच एवं पंचों का शपथ ग्रहण समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर पूर्व अकलतरा विधानसभा प्रत्याशी दिनेश सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रदीप सोनी एवं भुखाऊ राम साहू विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।कृषि विस्तार अधिकारी एन.के. दिनकर ने नवनिर्वाचित सरपंच रेखा सोनी एवं 20 पंचों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि दिनेश सिंह ने कहा कि कोटमीसोनार मगरमच्छों के लिए प्रसिद्ध है, और यहां क्रोकोडाइल पार्क होने के कारण यह स्थान छत्तीसगढ़ सहित देशभर के पर्यटकों का आकर्षण केंद्र बना हुआ है। उन्होंने नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों से ग्राम कोटमीसोनार को मॉडल ग्राम पंचायत बनाने का संकल्प लेने का आह्वान किया।विशिष्ट अतिथि प्रदीप सोनी ने कहा कि गांव के विकास में न केवल जनप्रतिनिधियों की बल्कि गांववासियों की भी अहम भूमिका होती है। उन्होंने स्वच्छता और हरियाली बनाए रखने के लिए ग्रामीणों से सक्रिय योगदान देने की अपील की।सरपंच रेखा सोनी ने अपने संबोधन में कहा कि गांव में अधूरे पड़े पंचायत भवन, नल-जल योजना और अन्य विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा। उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वच्छ पेयजल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने का वादा किया।कार्यक्रम का संचालन रोजगार सहायक अभिमन्यु बंजारे ने किया एवं आभार प्रदर्शन पंचायत सचिव हेमलाल सिंह ने व्यक्त किया। इस अवसर पर नवनिर्वाचित सरपंच एवं पंचों को शॉल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया।समारोह में पूर्व सरपंच सुनीता रात्रे, रामशंकर सोनी, देवेंद्र रॉयल, पुनीराम यादव, नर्मदा रात्रे, रामबहोरन साहू, दीनदयाल केवट, राजकुमार साहू, कोमल सिंह, राजेंद्र दुबे, रामकुमार कैवर्त, राजेश मल्होत्रा, अशोक नेताम, गजब पटेल, अजीम खान, अयूब खान, समीउद्दीन कुरैशी, रहमान बैग, वसीम खान, सुखसागर पाटले, पंचराम कैवर्त, संतोष रजक, घासीराम धनुहार, जोहान धुरी, चंद्रभान रात्रे, रामलाल केंवट सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Back to top button