जांजगीर चांपा

हरेली त्यौहार के दिन अवैध शराब पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही एक महिला सहित गि गिरफ़्तार,1115 लीटर अवैध शराब जप्त।

ब्यूरो रिपोर्ट जाज्वल्य न्यूज़ जांजगीर चांपा।

मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि थाना नवागढ़ क्षेत्र के ग्राम बरभांठा, केरा एवम थाना पामगढ़ क्षेत्र के सबरिया डेरा ग्राम कमरीद में अवैध रूप से कच्छी महुआ शराब लोगो द्वारा बिक्री किया जाता है की सूचना पर विशेष टीम आबकारी एवं जिला पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही कर आरोपियों से (01)मोती राम बघेल निवासी बरभांठा के कब्जे से 100 लीटर (02) संजय कोसले के कब्जे से 110 लीटर (03)श्रीमती प्रमिला कोसले से 105 लीटर तथा सबरिया डेरा ग्राम कमरीद पामगढ़ में लावारिश हालत में 800 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद जिसे टीम द्वारा नस्तीकरण किया गया कुल जुमला कच्ची महुआ शराब बरामद 1,115 लीटर कुल कीमत 1,11,500 रूपए है आरोपियों के विरुद्ध थाना नवागढ़ में धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध, किया जाकर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।

 

 

Back to top button