News

पति एव ससुराल वालों से तंग आकर नवविवाहिता ने लगा ली फांसीसी।

जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़::मृतक राजकुमारी कश्यप पति अजय कश्यप उम्र 22 साल साकिन साकिन सेमरिया थाना बिर्रा ने अपने कमरे में फाँसी लगाकर आत्महत्या की थी।थाना बिर्रा में मर्ग कायम कर जांच की गई।मृतक की शादी पिछले साल सामाजिक रीतिरिवाज से हुई थी।मृतक के परिवार वालो ने मृतका के पति और ससुराल के सदस्यों के खिलाफ दहेज में गाड़ी और 2 लाख नही लाई हो कहकर प्रताड़ित किया जाता था।जिससे तंग आकर राजकुमारी कश्यप ने बीते 21, जनवरी को अपने ही कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।पुलिस ने जांच में पाया कि मृतिका के पति एवं ससुराल पक्ष के सदस्यों द्वारा दहेज में मोटरसाइकिल और 2 लाख नही लाई हो कहकर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था।जिससे 6 माह के भीतर ही मृतका ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली जिससे प्रकरण दहेज मृत्यु का होना पाये जाने पर प्रकरण के सभी आरोपीगण अजय कश्यप पिता फागुराम कश्यप 23 साल साकिन सेमरिया थाना बिर्रा फागुराम कश्यप पिता बोधिराम कश्यप उम्र 50 साल साकिन सेमरिया थाना बिर्रा बोधन कश्यप पिता कपिल कश्यप उम्र 63 साल साकिन कटौद थाना नवागढ़ द्वासमती कश्यप पति फागुराम कश्यप उम्र 45 साल सेमरिया थाना बिर्रा एवं एक अन्य अपचारी बालिका को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेज दिया गया। कार्यवाही में एसडीओपी बी एस खुटिया,निरीक्षक तारिक हरीश सहित थाना स्टाप का योगदान रहा।

Back to top button