Monday, October 7, 2024
Homeजांजगीर चांपाईद मिलादुन्नबी के अवसर पर नैला में नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का...

ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर नैला में नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन 246 मरीजों की मिला लाभ ।

 

जांजगीर-चांपा: ईद मिलादुन्नबी के पवित्र अवसर पर मुस्लिम जमात नैला द्वारा वार्ड क्रमांक 4 के सामुदायिक भवन में एक दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में संजीवनी हार्ट केयर एंड मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गयाऔर 246 मरीजों की मिला निशुल्क ईलाज का लाभ ।

शिविर में हृदय रोग, शुगर, ब्लड प्रेशर, आंखों की जांच, महिला संबंधी बीमारियां, डेंटल चेकअप, खांसी-बुखार और अन्य सामान्य जांच नि:शुल्क की गईं। साथ ही, मरीजों को नि:शुल्क दवाइयों का भी वितरण किया गया। इस शिविर में वार्ड के साथ-साथ विभिन्न स्थानों से आए महिलाओं, बच्चों और पुरुषों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ।कार्यक्रम में जांजगीर-चांपा के लोकप्रिय विधायक व्यास कश्यप भी विशेष रूप से शामिल हुए और शिविर की सराहना की।

 

शिविर में डॉक्टर परस शर्मा, डॉक्टर लोकेन्द्र कश्यप, डॉक्टर अतीक सिद्दीकी, डॉक्टर प्राची जांगड़े और डॉक्टर गुल्फ़सा सिद्दीकी ने अपनी सेवाएं दीं। आंखों के चेकअप के लिए जानू चश्मा घर से विशेषज्ञ भी उपस्थित रहे।मोहल्ले के निवासियों और मुस्लिम जमात की मेहनत से यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जिससे क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिला।

Jajwalya News
Jajwalya Newshttps://jajwalyanews.com/
देश में तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है। जो हिंदी न्यूज साइटों में सबसे अधिक विश्वसनीय, प्रमाणिक और निष्पक्ष समाचार अपने पाठक वर्ग तक पहुंचाती है। Email : newsjajwalya@gmail.com
RELATED ARTICLES

Most Popular