हरेली तिहार के दिन जांजगीर चांपा के सबसे बड़े और ऊंची गेड़ी पर चढ़े नपा अध्यक्ष जय थवाईत जिला भर में हो रही चर्चा।
ब्यूरो रिपोर्ट जाज्वल्य न्यूज़ जांजगीर चांपा।
हरेली त्यौहार के दिन छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का शुभारंभ हुआ और सभी जनप्रतिनिधि छत्तीसगढ़ की अस्मियता बचाने किसान की पहली त्यौहार हरेली को धूमधाम से मनाने एक सफल प्रयास किया वही छत्तीसगढ़ के कई पारंपरिक त्यौहार विलुप्त होने की कगार पर था आधुनिक युग में यह सब धीरे-धीरे हरेली तिहार में बच्चों का खिलौना गेड़ी भी लगभग विलुप्त होने की कगार में पहुंच चुका था कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ की अस्मिता को बचाए रखने गांव गांव में हरेली तिहार के कार्यक्रम कराकर इसे पुनर्जीवित करने प्रयास किया जो गांव से लेकर शहर तक बड़ी हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है इसी बीच जांजगीर-चांपा में सबसे बड़ी और ऊंची गेड़ी में सवार होकर जांजगीर चांपा की सबसे बड़े नगर पालिका अध्यक्ष जय थवाईत ने ऊंची गेड़ी पर उड़ान भरी है जिसकी ऊंचाई लभभग 4 फिट की ऊंचाई था जो नगर पालिका सहित जिले भर में चर्चा का विषय बना हुआ है।