जांजगीर चांपा

सुबह का गणना और फटिक माफ़ करने के लिए एसपी से लगाई गुहार,आरक्षकों के आवेदन पर पुलिस अधीक्षक ने नियुक्त किए जांच अधिकारी ।

ब्यूरो रिपोर्ट जाज्वल्य न्यूज़ जांजगीर चांपा।

जांजगीर चाम्पा जिला के पुलिस विभाग में इन दिनों बहुत ठीक नहीं चल रहा है,जिले के आरक्षित केंद्र के आरक्षकों ने अपने ही अधिकारी के कार्यशैली के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर R.I.प्रदीप जोशी के खिलाफ शिकायत दर्ज की है,आरक्षकों ने रक्षित निरीक्षक प्रदीप जोशी पर गणना के नाम पर सुबह और शाम को बुलाने का आरोप लगाया है, सुबह और शाम के ड्यूटी के कारण पारिवारिक माहौल ख़राब होने और पति पत्नी के बीच सम्बन्ध ख़त्म होने और पत्नी द्वारा मायके जाने की धमकी देने की जानकारी दी है, और पुलिस अधीक्षक से पुलिस लाइन में सुबह और शाम की गणना और फटिक कार्य को बंद कराने का अनुरोध किया है,,आरक्षकों की समस्या की जाँच के लिया पुलिस अधीक्षक ने एस डी ओ पी जांजगीर को जाँच के निर्देश दिए,और जाँच के बाद उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है।

नव पदस्थ आरक्षको को पुलिस की कार्यप्रणालीं से अवगत कराना और किसी भी आपात काल से निपटने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है और पुलिस लाइन की स्वच्छता का पाठ भी सिखाया जाता है, इसके बाद भी

रक्षित आरक्षी केंद्र में पदस्थ आरक्षकों द्वारा आरोप तो लगा दिया लेकिन इसे प्रूफ करना उनके लिए टेढ़ी खीर साबित होगा चूंकि रक्षित आरक्षी केंद्र में पदेन आरक्षक को मूलतः इस तरह के कार्य कराया जाना नियम में है और शिकायत कर खुद की पैर में कुल्हाड़ी मार गए चूंकि अधिकतर जो यहां पुलिस कर्मचारी लाइन में या लापरवाही करने वाले ही पदस्थ होते है और अब काम से बचने इस तरह गैरजिम्मेदारी हरकत कहीं खुद को ना डूबा दे।

शैलेन्द्र पांडेय,,एसडीओपी जांजगीर,, जाँच अधिकारी ने बताया की प्रताड़ना वाली कोई बात नही सिर्फ़ गणना की समय सीमा में सुधार की बात के लिऐ आवेदन दिया जिस पर जांच चल रहा जांच के बाद जो तथ्य सामने आएगा उस पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

Back to top button