नव पदस्थ एसपी विजय पांडेय का बड़ा एक्शन प्लान – अवैध कारोबार, लापरवाह पुलिस और माफिया पर चलेगा कानून का डंडा नहीं बख्शे जायेंगे रसूखदार

जांजगीर-चांपा जिले में नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक विजय पांडेय ने कार्यभार ग्रहण करते ही स्पष्ट कर दिया है कि अब जिले में अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कड़ा संदेश देते हुए कहा कि जुआ, सट्टा, नशा और माफिया राज पर सख्त कार्यवाही होगी।
पुलिस विभाग में भी साफ-सफाई की तैयारी
एसपी पांडेय ने कहा कि अवैध गतिविधियों में संलिप्त पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई होगी। साइबर स्टॉप और एक वरिष्ठ अधिकारी के ऊपर बड़ा आरोप है कि जुए सट्टा इनके इशारों पर पर चल रहा जो अब दायरे में बताया जा रहा है। साथ ही पीड़ितों की रिपोर्ट दर्ज न करने वाले पुलिसकर्मियों पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जिला पुलिस बल में होगी ‘सर्जरी’
थाना प्रभारी से लेकर आरक्षक तक पूरे जिले के पुलिस अमले में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की जाएगी। एसपी का मानना है कि यही सर्जरी जिले में सुरक्षा, अनुशासन और सुशासन की बहाली में सहायक होगी।
चोरी के वारदातों को सुलझाने में पुलिस ज्यादातर नाकाम होती है हमारा कोशिश रहे कि जिले में चोरियां हिना हो और यदि इस तरह की घटना घटती है तो उसे पर हमारा परफॉर्मेंस अच्छा रहे।
यातायात और सुरक्षा व्यवस्था को नया रूप
जिले में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने और सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए नई जागरूकता पहल जल्द शुरू की जाएगी।
किरायेदारों पर नजर – अवैध घुसपैठ रोकने के निर्देश बांग्लादेशी, रोहिंग्या व अन्य संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान और छंटनी की जाएगी। सभी मकान मालिकों को अपने किरायेदारों की जानकारी थाने में देना अनिवार्य होगा।
होटल-लॉज और कबाड़ी कारखानों पर रेड
जिला मुख्यालय चांपा शहर के कई चर्चित और शिवरीनारायण अकलतरा बलौदा के होटलों व लॉजों में संदिग्ध गतिविधियों पर पुलिस की नजर है। वहीं अवैध कबाड़ी कारखानों में भी बड़ी रेड की तैयारी है।
नशा तस्करों और माफियाओं पर कड़ा शिकंजा
शराब, गांजा और अन्य नशे के अवैध कारोबार पर विशेष अभियान चलेगा। रेत और कोल माफिया के अवैध परिवहन पर भी सघन जांच अभियान चलेगा। एसपी ने स्पष्ट किया कि रसूखदार भी नहीं बख्शे जाएंगे।
अवैध साहूकारों पर गिरेगी गाज
ब्याज के नाम पर मनमानी वसूली करने वाले अवैध साहूकारों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एसपी ने बताया कि पिछले एक वर्ष में जिले में दर्जनों आत्महत्याएं अवैध वसूली के चलते हुई हैं, जो चिंता का विषय है।
अनुशासन और सुरक्षा’ प्राथमिकता में एसपी विजय पांडेय ने कहा –“जिले में कानून का शासन और आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करना मेरी पहली प्राथमिकता है। व्यवस्था से समझौता नहीं किया जाएगा।”
