Monday, April 29, 2024
Homeजांजगीर चांपानाग लीला उत्सव के लिये कलात्मक तरीके से बन रहा नाग 9...

नाग लीला उत्सव के लिये कलात्मक तरीके से बन रहा नाग 9 फरवरी से अफरीद में मेला महोत्सव की धूम।

@ओपी राठौर — जांजगीर-चांपा जिले में स्थित ग्राम अफरीद में भब्य मेला महोत्सव एवम तीन दिवसीय नाट्यकला मंच के आयोजन की तैयारी लगभग पूर्ण हो चुकी है और मेला ग्राउंड बनकर तैयार हो गया है । श्रीकृष्ण नाट्य कला मंच के प्रवक्ता केदार सिंह राठौर ने बताया की ग्राम अफरीद में 9 फरवरी से 11 फरवरी तक तीन दिनों का मेला लग रहा है जिसकी सम्पूर्ण तैयारियां की जा चुकी है । नाग लीला के लिए , नाग और डोंगा आधुनिक तरीके से तैयार किया जा रहा है मेला और नाटक का आनन्द लेने मेहमान का जत्था गांव पहुँचने लगे है । कार्यकम स्थल की सजावट भी लगभग पूर्णता की ओर है ।वही होटल ब्यवसायी अपना स्थान चिन्हाकित कर पंजीयन करा रहे है सूचना जारी कर दिया गया है कि मेले में ब्यपारियो को स्थान के लिये कोई शुल्क नही देना पड़ेगा । मेले का स्थान फोरलेन के नीचे से सजेगी जो दर्रीपार के अंतिम छोर तक रहेगी वही दर्री तालाब में नागलीला एवम तिलक सेवा एवं शिक्षण संस्थान परिसर में तीनों दिनों का धार्मिक नाटक क्रमश , वीर अभिमन्यु , जयद्रथ वध एवं श्रीकृष्ण अवतार का मनमोहक भाव विभोर करने वाला नाट्य रूपांतरण प्रस्तुत किया जाएगा। ग्रामीणो में आयोजन को लेकर काफी उत्साह है।

 

Jajwalya News
Jajwalya Newshttps://jajwalyanews.com/
देश में तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है। जो हिंदी न्यूज साइटों में सबसे अधिक विश्वसनीय, प्रमाणिक और निष्पक्ष समाचार अपने पाठक वर्ग तक पहुंचाती है। Email : newsjajwalya@gmail.com
RELATED ARTICLES

Most Popular