निर्माणाधीन श्रीराम मंदिर में गिरी बिजली लोगो कहना श्री राम के विरोधी को दे प्रकृति प्रकोप का विद्युत प्रवाह संदेश कैमरा में हुआ कैद

जी आपको बता दे की मानसून का छत्तीसगढ़ में दस्तक देते ही अब कई जगह तेज गरज चमक के साथ बारिश हो रही कई जगह ओला वृष्टि के साथ तेज हवा के साथ प्रकृति अपना रूप दिखा रही है ज्यादातर इस तरह की घटना कैमरे me कैद नही होती लेकिन आधुनिक युग के जमाना में सब कुछ संभव है आज उसी तरह कोंडा गांव में निर्माणाधीन श्री राम मंदिर में बिजली गिरने की नजारा कैमरा में कैद हो गया जो लोगो के लिए कौतुहल बना हुआ है और कई तरह बाते कर रहे दुनिया में बढ़ते अत्याचार सहित अब धर्म विरोधी भगवान के भी भारी विरोध कर रहे ऐसे में भगवान अपने विरोध करने वालो को चेतवानी देते हुए कड़े संदेश के रूप इस तरह की प्राकृतिक संदेश दे रहे हालंकि वह विद्युत प्रवाह है जो कभी भी किसी जगह पर गिर सकता है इस विद्युत प्रवाह के मंदिर पर गिरने से किसी तरह जन हानि नही हुआ इस समय श्रमिक कार्य में नही लगे थे इस कारण बड़ी दुर्घटना टल गई हालंकि मंदिर में कई जगह दरार के साथ टूट फुट हुई है।