News

निर्माणाधीन श्रीराम मंदिर में गिरी बिजली लोगो कहना श्री राम के विरोधी को दे प्रकृति प्रकोप का विद्युत प्रवाह संदेश कैमरा में हुआ कैद

 

जी आपको बता दे की मानसून का छत्तीसगढ़ में दस्तक देते ही अब कई जगह तेज गरज चमक के साथ बारिश हो रही कई जगह ओला वृष्टि के साथ तेज हवा के साथ प्रकृति अपना रूप दिखा रही है ज्यादातर इस तरह की घटना कैमरे me कैद नही होती लेकिन आधुनिक युग के जमाना में सब कुछ संभव है आज उसी तरह कोंडा गांव में निर्माणाधीन श्री राम मंदिर में बिजली गिरने की नजारा कैमरा में कैद हो गया जो लोगो के लिए कौतुहल बना हुआ है और कई तरह बाते कर रहे दुनिया में बढ़ते अत्याचार सहित अब धर्म विरोधी भगवान के भी भारी विरोध कर रहे ऐसे में भगवान अपने विरोध करने वालो को चेतवानी देते हुए कड़े संदेश के रूप इस तरह की प्राकृतिक संदेश दे रहे हालंकि वह विद्युत प्रवाह है जो कभी भी किसी जगह पर गिर सकता है इस विद्युत प्रवाह के मंदिर पर गिरने से किसी तरह जन हानि नही हुआ इस समय श्रमिक कार्य में नही लगे थे इस कारण बड़ी दुर्घटना टल गई हालंकि मंदिर में कई जगह दरार के साथ टूट फुट हुई है।

Back to top button