जांजगीर चांपा

डाइट में पदस्थ व्याख्याता ने सुसाइड का प्रयास, प्राचार्य और सहकर्मियों पर प्रताड़ना के गंभीर आरोप

 

डाइट (जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान) में पदस्थ व्याख्याता रमा गोस्वामी ने सुसाइड करने का प्रयास किया। उन्होंने अपने सुसाइड नोट में प्रभारी प्राचार्य बी.पी. साहू और सहकर्मियों पर प्रताड़ित करने के गंभीर आरोप लगाए हैं।

सुसाइड नोट में उन्होंने लिखा कि वह न्याय की प्रतीक्षा करते-करते थक गई हैं और अपने बच्चों व छात्रों से माफी मांगी है। यह नोट विभागीय ग्रुप में वायरल हो गया, जिसके बाद उनके एक सहयोगी ने उनके घर पहुंचकर उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

सुसाइड नोट में रमा गोस्वामी ने आरोप लगाया कि प्राचार्य बी.पी. साहू ने सीआर (गोपनीय प्रतिवेदन) में उनके साथ छेड़छाड़ की। उन्होंने चरित्र पर आधारित प्रताड़ना के आरोप भी लगाए।

डाइट के प्रभारी प्राचार्य बी.पी. साहू को हटाने का प्रस्ताव पहले ही पारित हो चुका है, लेकिन अब तक प्रशासनिक कार्रवाई नहीं हो सकी है। यह मामला शिक्षा विभाग में एक बड़ी लापरवाही और पीड़ित के लिए न्याय की मांग को लेकर चर्चा का विषय बन गया है।

हालांकि पूर्व में डाइट विवादों से भरा रहा है और आखिर कार प्रताड़ना अब ऑफिस से घर तक पहुंच गई और नौबत जिंदगी और मौत तक आ पहुंची,

डॉ. दीपक जायसवाल सिविल सर्जन ने बताया मरीज का ईलाज जारी है अभी फिरहॉल खतरे से बाहर है।

Back to top button