जांजगीर चांपा

स्कूल भवन निर्माण नीव में भ्रष्टाचार की परत….

 

21 लाख की लागत से बन रहे स्कूल भवन निर्माण को लेकर शाला प्रबंधन सहित शिक्षको में आक्रोश…

बार बार काम बंद कराने के बाद भी घटिया निर्माण करने से बाज नहीं आ रहे इंजीनियर और ठेकेदार…..

विभागीय इंजीनियर और ठेलदार लाखो की लागत से निर्मित भवन का कर रहे बंटाधार…..

बम्हनीडीह। ब्लाक अंतर्गत अधिकतर ग्राम पंचायतों में ग्रामीण यांत्रिकी (आर ई एस) विभाग द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्यों में खुलकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है ब्लाक के विभागीय अधिकारी भी इसमें खुलकर साथ दे रहे है इसका जीता जागता उदाहरण ग्राम पंचायत सेमरिया में विभाग के ठेकेदार द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्य में सामने आ रहा है यहां जिनके लिए इस भवन का निर्माण हो रहा है वो ही इस निर्माण के गुणवत्ता पर सवाल उठा रहे है।

ग्राम पंचायत सेमरिया के मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत आर के के हायर सेकंडरी स्कूल परिसर में 21 लाख की लागत से ग्रामीण यांत्रिकी विभाग (आरईएस)विभाग द्वारा भवन का निर्माण कार्य कराया जा रहा है जिसमे इंजीनियर, एसडीओ और ठेकेदार की मिलीभगत से भवन निर्माण के नींव से ही भ्रष्टाचार की शुरुवात की गई है यहा शाला प्रबंधन समिति और स्कूल के शिक्षक, प्राचार्य के विरोध का भी असर विभागीय अधिकारियों और ठेकदार पर नही हो रहा है जिसको लेकर जनआक्रोश पनप रहा है,शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष बेद राम कश्यप और शिक्षको द्वारा काम को रोकवाकर विरोध भी किया गया उसके बावजूद भी विभागीय अधिकारी और ठेकेदार मनमानी करते हुए भ्रष्टाचार कर रहे है।निर्माण कार्य में बरते जा रहे अनियमितता को लेकर शाला प्रबंधन समिति सदस्य द्वारा कलेक्टर मुख्यमंत्री को शिकायत करेंगे।

विभाग के अधिकतर कामो में भ्रष्टाचार की परत।

 

ब्लाक भर में आरईएस विभाग द्वारा चल रहे निर्माण कार्य में खुलकर अनियमितता बरता जा रहा है सभी निर्माण कार्य में भरकस भ्रष्टाचार किया जा रहा है विभागीय अधिकारियों ने ठेकेदार साथ मिलकर इन कामों को कमाई का जरिया बना लिया है जिसका खामियाजा ग्राम के लोगो को भुगतना पड़ेगा क्योंकि उनके विकास के लिए हो रहे इन कामों को अधिकारी और ठेकेदार कमाइ के चक्कर में निम्न स्तर का काम कर निर्माण कर रहे है जो आने वाले कुछ एक सालो में किसी काम का नही रहेगा।

 

नरसिंग सिदार

ईई,ग्रामीण यांत्रिकी विभाग (आरईएस)

सेमरिया में चल रहे निर्माण कार्य में किसी प्रकार की गड़बड़ी बरती जा रही होगी तो यह गलत है,मुझे इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है एसडीओ से बात कर देखता हूं।

बेदराम कश्यप अध्यक्ष,शाला प्रबंधन समिति कहा।

ठेकेदार और विभाग के अधिकारी खासकर इंजीनियर की मिलीभगत से बच्चों के पढ़ने के लिए सरकार द्वारा बनाए जा रहे भवन में ये लोग भ्रष्टाचार कर घटिया निर्माण कर रहे है,घटिया निर्माण को बार बार बंद करने बोला जा रहा है लेकिन ये लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे,जल्द ही कलेक्टर से भेंट कर मुख्यमंत्री में नाम उनको शिकायत सौंपी जाएगी।

 

 

Back to top button