जांजगीर चांपा
कभी नहीं घबराना जीवन अनमोल है………..

जीवन में कभी नहीं घबराना कभी नहीं घबराना
खराब रिजल्ट हो तो कोई गलत कदम ना उठाना
परीक्षा है चंद्र विषयों की इसमें ना हार जाना
अंक जैसे भी आए हंसकर उसे अपनाना
अंकसूची तुम्हारे जीवन का सार नहीं
यह मात्र कागज का ही एक टुकड़ा है
इसके कारण अपने प्राण ना गवाना
जीवन में बहुत कुछ है करने को
यह सोचकर आगे बढ़ते ही जाना
आज मुझे भी अपना अनुभव है सुनाना
मेरे बचपन में भी कुछ विषय ऐसे ही थे
जिसे मैं नहीं चाहती थी पढ़ना और पढ़ाना
अपनी रुचि के विषयों में था मुझे ध्यान लगाना
दृढ़ इच्छाशक्ति से अब बदल गया है जमाना
जिन विषयों से मैं डरती थी अब वह हुआ पुराना
अब आगे बढ़ना है मुझको देखेगा यह जमाना
अपनी रुचि के विषयों में अब इतिहास बनाना
जीवन में कभी नहीं घबराना
कभी नहीं घबराना………….
प्रतीक्षा सिंह (व्याख्याता)
शासकीय हाई स्कूल मुलमुला












