छापे मार कार्यवाही में 6 किलो 300 ग्राम गांजा के साथ 1 युवक गिरफ्तार, केरा रोड में लम्बे समय से चल रहा था अवैध धंधा।
ब्यूरो रिपोर्ट जाज्वल्य न्यूज़ जांजगीर चांपा।
मुखबीर द्वारा सूचना मिलने पर मोहन उम्र 36 साल निवासी केरा रोड जांजगीर द्वारा अपने घर में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा बिकी हेतु थैला में रखा हुआ है कि सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाहों के विधिवत कार्यवाही करते हुए आरोपी के कब्जे से 06 किलो 300 ग्राम गांजा कीमती 60,000/रूपये को जप्त किया जाकर थाना जांजगीर में आरोपी के विरुद्ध अपराध कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।
आरोपी मोहन उम्र 36 वर्ष साकिन निवासी केरा रोड जांजगीर का कृत्य अपराध धारा सदर का पाये जाने से विधिवत् गिरफ्तार कर दिनांक 01.08.2023 को न्यायिक रिमाण्ड भेजा गया
सम्पूर्ण कार्यवाही में शैलेन्द्र पांडे उप पुलिस अधीक्षक जांजगीर, संगम सिंह प्रक्षिशु उप पुलिस अधीक्षक, उप निरीक्षक अवनीश श्रीवास्तव, Asi बेलसज्जार लकड़ा, ज्ञान प्रसाद खाखा, प्रधानआर सरीफुद्दीन, आर दिलीप सिंह, महिला आर रेणु कुजूर एवम संयुक्त टीम का योगदान सराहनीय रहा।