News

IAS लवीना पांडेय और आदिम जाति कल्याण विभाग से विशेष लगाव फिर मिला मनचाहा पद।

 

आईएएस लवीना पांडेय जिस जिले में भी पदस्थ रही सबसे पहले आदिम जाति कल्याण विभाग उनका पसंदीदा या विशेष लगाव वाला विभाग रहा है बीते कई वर्षों में उनके द्वारा लगातार इस विभाग से लवीना पांडे का चुंबकत्व संबंध है जिस भी जिला में वह पद स्थापना पाती है उसे जिला में इस विभाग में किसी ने किसी के माध्यम से उनको प्रभार मिल जाता है ऐसे में जांजगीर चांपा सहित कई जिला के कार्यकाल में बड़े बड़े भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहे हैं बावजूद उसके सरकार और उच्च अधिकारी का संरक्षण योजनाबद्ध तरीके से रहता है जांजगीर चांपा जिला में जांजगीर चांपा जिला में पदस्थ होते ही यहां एसडीएम और आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त के रूप मे एक साथ कार्य करते रहे वही एसडीएम की पद से क्षेत्र की पीड़ित किसान सहित वकीलों को भारी समस्या रही साथ ही आदिम जाति कल्याण विभाग में रहते कई टेंडर के बिना बड़े बड़े कार्य को अंजाम देती रही वही छात्रावास अधीक्षक से लेकर उनके कर्मचारी काफी ट्रस्ट रहे जिसकी शिकायत भी उच्च अधिकारी के पास हुआ लेकिन मेहरबान अधिकारी किसी तरह के कोई कार्रवाई करने दिलचस्पी नहीं दिखाई साथ ही सरकार के पास भी जाने के बाद भी अब तक उनको बड़े-बड़े पद देकर मेहरबानी दिखाते रहे।

Back to top button