
हिर्री टीआई अवनीश पासवान निलंबित, पुलिस लाइन अटैच – वाहन चेकिंग के दौरान अवैध वसूली का आरोप साबित
बिलासपुर हिर्री थाना प्रभारी (टीआई) अवनीश पासवान पर गाज गिरी है। एसएसपी रजनेश सिंह ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर पुलिस लाइन अटैच कर दिया है। तीज पर्व के दौरान वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान वाहन चालकों से अवैध वसूली की शिकायतें सामने आई थीं। इस पर वरिष्ठ अधिकारियों ने जांच करवाई, जिसमें आरोपों की पुष्टि हुई।जांच रिपोर्ट सामने आते ही एसएसपी ने कड़ी कार्रवाई करते हुए टीआई पासवान को निलंबित कर दिया।
? SSP का कड़ा संदेश
एसएसपी रजनेश सिंह ने साफ कहा है कि –? पुलिस की वर्दी का दुरुपयोग कर किसी भी तरह की अवैध वसूली बर्दाश्त नहीं की जाएगी।? विभागीय अनुशासन और जनता का विश्वास सर्वोपरि है
? उल्लेखनीय है कितीज पर्व के समय बड़ी संख्या में लोग वाहनों से आवाजाही कर रहे थे।इसी दौरान हिर्री क्षेत्र में वाहन चेकिंग के नाम पर उगाही करने की शिकायत सामने आई थी।कई वाहन चालकों ने इसकी सूचना उच्च अधिकारियों तक पहुंचाई।तत्परता दिखाते हुए पुलिस अधीक्षक ने तुरंत कार्रवाई की।












