सेवानिवृत्त शिक्षकों को दी गई भावभीनी विदाई।
ब्यूरो रिपोर्ट जाज्वल्य न्यूज़ जांजगीर चांपा।
आज संकुल केंद्र सेमरा, के पूर्व माध्यमिक शाला सेमरा प्रधान पाठक आर डी चौबे जी और प्राथमिक शाला सेमरा के प्रधान पाठक गनपत जलतारे जी को उनके लंबी सेवा के बाद सेवानिवृत्त होने पर संकुल केंद्र के समस्त शिक्षक _शिक्षिकाओं द्वारा भावभीनी विदाई समारोह का आयोजन संकुल के सभा कक्ष में आयोजित किया गया जिसमें संकुल के सभी शिक्षक शिक्षिका उपस्थित रहे ।उक्त समारोह को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि गिरिराज गढ़ेवाल जी संचालक डी फार्मा कॉलेज खरताल ने कहा की उनके इस सफलता के पीछे इन गुरुजन को अहम योगदान रहा है। प्रधान पाठक गिद्दा सुंदर कश्यप जी ने कहा कि यह दोनों हमारे संकुल के आधार स्तंभ थे ।विशिष्ट अतिथि प्रधान पाठक जगमहंत बलराम जलतारे जी ने कहा की चौबे जी राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षक रहे हैं उनका सम्पूर्ण जीवन अनुशासन में रहा ।हमें उनके समान कार्य करना चाहिए। वर्तमान प्रधान पाठक सेमरा कौशिक जी ने भी अपनी भावभीनी विदाई समर्पित की ।विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित भैसमुड़ी के शिक्षक शरद राठौर ने कहा कि उनके आदर्श और अनुशासन को आगे पीढ़ी तक पहुंचाने की संपूर्ण जवाबदारी हम सभी शिक्षक साथियों का है ।उनके साथ कार्यरत रहे सूरज सोनवानी , जयप्रकाश सिंह ,कुमारी अलका भगत एवम ममता साहू ने अपनी खट्टी मीठी यादों को साझा किया, और उनके स्वस्थ जीवन की कामना की साथ ही श्रीमती रितु कश्यप , ताराचंद द्विवेदी जी, पुनीत मधुकर जी ने भी अपनी भाव पूर्ण उद्गार से सभी की आंखें नम कर दिया। अंत में मुख्य अभ्यागत जलतारे जी और चौबे ने सभी को अपना आशीर्वाद दिया।उक्त कार्यक्रम में उपस्थित समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं का आभार व्यक्त सुखलाल साहू जी के द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम का सफल संचालन तेंदुआ के प्रधान पाठक शिवचरण गढेवाल जी ने किया । इस कार्यक्रम में राजेश कुमार विजय,रोहित टंडन ,सनेश रत्नाकर,दिनेश कश्यप,रमेश बंजारे,रामविलास दिवाकर,निराजना केशरवानी,मनोज कश्यप,राकेश उपाध्याय,भगवती साहू,गिरेश्वर वैष्णव, शिवशंकर धीवर,रामकृष्ण कश्यप एवम संकुल के समस्त शिक्षक -शिक्षिकाओ का विशेष योगदान रहा ।