छत्तीसगढ़ अभिकर्ता उपभोक्ता सेवा संघ जांजगीर के बैनर तले होगा निवेशकों का आम सभा,,
@विजय दुबे जाज्वल्य न्यूज़ जांजगीर चांपा :: जांजगीर चांपा जिला सहित छत्तीसगढ़ के कई निवेशक अपने गाढ़ी कमाई को 100 से अधिक कंपनियों के बहकावे झांसे में आकर रकम दुगना करने की लालच में ठगे जा चुके हैं जिसको लेकर प्रदेश व्यापी निवेसक आमसभा कचहरी चौक जांजगीर में कल करने जा रहें है,छत्तीसगढ़ में संचालित तथाकथित चिट फंड कंपनी से ठगी पीड़ितो ने जिला स्तरीय विशाल आमसभा कर रही है जिसमें प्रमुख मांग 42 करोड़ निवेसक छत्तीसगढ़ के 20 लाख से अधिक निवेसक परिवारों का लगभग 10हजार करोड़ की जमा धन वापसी हेतु भारत सरकार कैबिनेट में पारित राजपत्र में जारी बडस एक्ट 2019 कानून को छत्तीसगढ़ में लागू कर ठगी पीड़ित निवेशकों की धन राशि वापसी करने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री से गुहार लगाने आम सभा करने जा रही है एवं सरकार से अपने ठगे हुए निवेश के रूप में जमा किए हुए पूंजी को वापसी अपने रणनीति बनाएगी।