जिला पंचायत अध्यक्ष के पद के लिए अकलतरा 10 बलौदा 12 नंबर पर टिकी निगाहे,अब तक 5चुनाव में 3महिला 3पुरुषमें 4बार बीजेपी 2बार कांग्रेस को मौका
जांजगीर चांपा:चुनाव के सबसे महत्वपूर्ण चुनाव त्रिस्तरीय के लिए अब समीकरण स्पष्ट होते नजर आ रहे है जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए आरक्षण होने के बाद कई नेता ने अपने पैर पीछे हटा लिए जबकि कइयों का भाग्य उदय हो गया अब अनुसूचित जाति महिला आरक्षण होने के बाद नई शक्ति ही जिला पंचायत अध्यक्ष के पद पर आसीन होगी और ग्रामीण विकास के महत्वपूर्ण भूमिका निभाने चुनावी मैदान पर उतरेंगे चित्रा से समीकरण स्पष्ट होते नजर आ रही है जिला पंचायत सदस्य की निर्वाचन क्रमांक 10 अकलतरा ब्लाक के बम्हनीह और बलौदा ब्लाक निर्वाचन क्रमांक 12के चारपारा को अजा महिला के लिए आरक्षित किया गया है इससे स्पष्ट होता है कि इन दोनों क्षेत्र से जीत कर आने वाली नारी शक्ति का सिर अध्यक्ष पद ताजपोशी होना है । इसको लेकर बीजेपी और कांग्रेस सहित बीएसपी अपने अपने प्रत्याशी तलाशना शुरू कर चुके है वही पार्टी अब पढ़ी लिखी और जीतने वाली चेहरा और युवा के साथ फ्रेस चेहरा पर दांव खेलना चाहेगी जिससे अध्यक्ष पद को सम्लहाते हुए जिले की विकसित करने की प्राथमिकता हो।
कांग्रेस के तीन विधायक का एडवांटेज है तो बीजेपी की सरकार होने का बड़ा असर देखने को मिलेगा दोनों पार्टी एड़ी चोटी का जोर लगाते हुए ये त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मैदान पर उतरेंगे।
2000से चुनाव के बाद भाजपा को 3बार जबकि 2 कांग्रेस के अध्यक्ष रहे चुनाव में नतीजा अब तक 5 महिला को अध्यक्ष बनने का सौभाग्य मिला है बीजेपी से दिनेश गबेल को जांजगीर चांपा जिला से स्वतंत्र अध्यक्ष बनने का अवसर मिला था जबकि 2005का चुनाव में पहली बार महिला अध्यक्ष के रूप में पूर्व सांसद श्री मति कमला पाटले बनी और लोकसभा चुनाव होने पर वह सांसद चुनी गई इस बीच श्री मति नंदनी राजवाड़े,श्री मति सूरज ब्यास कश्यप अध्यक्ष बनी जबकि पिछला 2चुनाव में लगातार कांग्रेस से नंदकिशोर हरवंश, और श्री मति यनिता यशवंत चंद्रा
01सरखो अनारक्षित मुक्त
02 धुरकोट आरक्षित महिला
03 सेनदरी अनारक्षित मुक्त
04 पेंड्री नवागढ़ ओबीसी मुक्त
05 सलखन आरक्षित महिला
06 भैंसों sc मुक्त
07 चंडीपारा sc मुक्त
08 लोहर्शी अनारक्षित महिला
09 चांगोरी ST मुक्त
10 बम्हनी एससी महिला
11 रसेड़ा ओबीसी महिला
12 चारपारा एस सी महिला
13 पंतोरा st महिला
14 पीसौद अनारक्षित महिला
15 बसंतपुर अनारक्षित महिला
16 पोड़ी शंकर अनारक्षित मुक्त
17 देवरी अनारक्षितमुक्त