Saturday, April 27, 2024
Homeजांजगीर चांपाबीडीएम अस्पताल में 12 साल बाद सफल सिजेरियन पर कलेक्टर ने बांधे...

बीडीएम अस्पताल में 12 साल बाद सफल सिजेरियन पर कलेक्टर ने बांधे तारीफों के पुल,अब कब्रगाह बनाने वाले डॉक्टर के खिलाफ भी करनी होगी जल्द कलेक्टर द्वारा कार्यवाही के इंतजार में तड़फते मरीज के परिजन,,

बीडीएम चिकित्सालय-चाम्पा में 12 वर्षो बाद सफल सिजेरियन ऑपरेशन शुरू,,

 

ब्लॉक नवागढ के ग्राम पंचायत सुकली की गर्भवती महिला का हुआ सिजेरियन ऑपरेशन, जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ,,

@Jajwalya news janjgir champa:: कलेक्टर आकाश छिकारा ने पूरी चिकित्सा टीम को सफल ऑपरेशन के लिए दी बधाई, जी हां कलेक्टर साहब यदि काम सही हो तो पीठ थपथापना तो बनता है पर बीडीएम अस्पताल में जो डॉक्टर के खिलाफ लगातार नदारत रहने की शिकायते हो रही है और जांच टीम द्वारा भी नदारत पाए जाने पर कार्यवाही के लिए उच्च अधिकारी को लिखा गया लेकिन आज पर्यंत तक कार्रवाई न हो सका चूंकि घर में बैठकर इलाज से लेकर अस्पताल प्रबंधन की सारी डायरियां और लेखा-जोखा सहित अपने अटेंडेंस को भी निजी क्लीनिक पर बीडीएम की सभी कार्यों अंजाम देने वाले डॉक्टर मनीष श्रीवास्तव के खिलाफ कब कार्यवाही करेंगे यह पूछता है चांपा और आसपास के गरीब मरीज की चिख पुकार, निश्चित रूप से क्षेत्र के इलाज के लिए सरकार और प्रशासन ने बीडीएम अस्पताल की स्थापना के बाद लोगों को बेहतर इलाज की सुविधा करने के सभी प्रयासों को ग्रहण लगने के लिए प्रभारी डॉक्टर मनीष श्रीवास्तव के नाम ही काफी है जिनके ऊपर क्षेत्र की किसी बड़े राजनीतिक चेहरे का आशीर्वाद जो है अब तक दर्जनों शिकायत के बाद भी लंबे समय से बीडीएम अस्पताल की संचालन कर रहे हैं जिस पर कार्यवाही कर आम गरीब सहित अस्पताल परिसर की सभी सुविधाओं को बहाल करने के लिए अंगद की तरह जमें डॉक्टर के ऊपर कार्यवाही करते हुए तत्काल उन्हें अस्पताल से पृथक करने की आवश्यकता है, क्योंकि जो लगातार निजी अस्पताल की संचालन कर सरकारी पैसा और सारे सुख सुविधा पाने वाले डॉक्टर के खिलाफ कारवाई होने चाहिए दर्जनों शिकायत के बाद भी शिकायत की फाइल धूल भाग रहे हैं जिस पर एक नजर नवनियुक्त कलेक्टर आकाश छिकारा से लोग गुहार लगा रहे हैं।

सवाल तब उठता है कलेक्टर आकाश छिकारा के दिशा-निर्देशन में बिसाहू दास महंत स्मृति चिकित्सालय चांपा (बीडीएम) के नवनिर्मित ओटी कक्ष में गुरूवार को सफल सिजेरियन ऑपरेशन नवागढ़ ब्लाक के ग्राम पंचायत सुकली निवासी श्रीमती नम्रता देवी धनराज का किया गया। सफल ऑपरेशन स्त्रीरोग विशेषज्ञ जिला चिकित्सालय डॉ पायल चौधरी, डॉ. स्त्रीरोग विशेषज्ञ अनीता श्रीवास्तव, एनेस्थीसिया विशेषज्ञ डॉ. शीतल दास एवं बी.डी.एम. चिकित्सालय की टीम द्वारा नवनिर्मित ओटी कक्ष में सफलता पूर्वक प्रसव कराया गया। नवनिर्मित ओटी कक्ष में सफल प्रसव सपन्न कराने पर कलेक्टर ने डॉक्टरों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उल्लेखनीय है कि 12 वर्षो बाद पुनः 50 बिस्तरीय स्व. बिसाहू दास महंत (बी.डी.एम.) चिकित्सालय-चाम्पा में सिजेरियन ऑपरेशन शुरु हुआ है।

सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक श्री अनिल जगत ने बताया कि गर्भवती महिला का पहला सिजेरियन ऑपरेशन किया गया। डॉक्टरों की संयुक्त टीम ने सिजेरियन के माध्यम से सफल ऑपरेशन किया एवं दोनों जच्चा बच्चा स्वस्थ हैं। उल्लेखनीय है कि बीडीएम में लगभग 12 से पहले सिजेरियन ऑपरेशन सम्पादित हुआ करता था। लंबे अंतराल के बाद कलेक्टर ने प्रयासों से नवनिर्मित ओटी कक्ष में सिजेरियन ऑपरेशन प्रारंभ होने से क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा। साथ ही सिजेरियन ऑपरेशन के लिए मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा प्राप्त होगी। सफल ऑपरेशन की टीम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. स्वाती वंदना सिसोदिया, सिविल सर्जन डॉ. अनिल जगत, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. संगीता देवांगन, चिकित्सा अधिकारी, डॉ. मनीष श्रीवास्तव एवं जिला प्रबंधक-अस्पताल अंकित ताम्रकार उपस्थित थे। इस दौरान उपस्थित परिजनों ने सफलतापूर्वक ऑपरेशन पर खुशी प्रकट करते हुए स्वास्थ्य टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular