जांजगीर चांपा

शराब पीने से तीन युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत से दहला गांव।

 

 

3 लोगो की संदिग्ध मौत से दहला रोकदा गाँव,,,

संदिग्ध परिस्थिति में मिली तीनो को लाश,,

शादी की ख़ुशी बदला मातम में,,,

दो दिन पहले हुआ था युवक की शादी,,

नन्दलाल कश्यप की हुई थी शादी,,

आर्मी का था जवान,,

जहरीला शराब पीने से मौत होने की की आशंका,,

मृतकों को नवागढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्ट मार्टम के लिए लाया गया,,,

मृतकों में परस राम साहू,

नन्दलाल कश्यप और सतीश कश्यप शामिल,,,

नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल पहुचे नवागढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,,

तीन लोगो की संदिग्ध मौत के मामले में सरकार पर लगाया आरोप,,

मुख्यमंत्री से की मांग

 

3. लोगो की मौत पर सरकार 50 50 लाख रूपये मुआबजा की मांग,,

2000 करोड़ का शराब घोटाला हुआ,,

कई बड़े लोगो का नाम सामने आया,, जिम्मेदार अधिकारियो पर कड़ी कार्रवाई की मांग की,,,

गरीब परिवार के तीन लोग जहरिली शराब पीने से मौत हो गई है,,

शिकायत के बाद भी अवैध शराब की बिक्री पर रोक नहीं की,,

मुख्यमंत्री अपना वादा निभाए और छत्तीसगढ़ में शराब पर पूर्ण रोक लगाने की मांग की,,

Back to top button