पीथमपुर में आयोजित विशेष ग्रामसभा में शामिल हुई कलेक्टर मतदाताओं को दिलाई शपथ।।
ब्यूरो रिपोर्ट जाज्वल्य न्यूज़ जांजगीर चांपा।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने ग्रामसभा के सदस्यों को सभी निर्वाचनों में निष्पक्ष एवं स्वतंत्र मतदान करने की दिलायी शपथ
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने आज ग्राम पंचायत पीथमपुर के ग्राम पंचायत सभाकक्ष में नामावली के प्रारंभिक प्रकाशन हेतु आयोजित विशेष ग्रामसभा में शामिल हुई। इस अवसर पर कलेक्टर सुश्री चौधरी ने उपस्थित ग्रामसभा के सदस्यों को शपथ दिलाई तथा सभी युवाओं, महिलाओं एवं नागरिकों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि 01 अक्टूबर 2023 को जो भी युवा 18 वर्ष के हो रहे हैं, वे सभी मतदाता सूची में अपने नाम जुड़वा सकते हैं। निर्वाचन संबंधी सभी समस्याओं के निराकरण के लिए 31 अगस्त तक बीएलओ मतदान केंद्र पर उपस्थित रहेंगे, वहां पर जाकर समस्याओं का निराकरण करा सकते हैं। उन्होंने उपस्थित ग्रामसभा के सभी सदस्यों को शपथ दिलाया कि मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के बाद आने वाले समय में अपने मताधिकार का प्रयोग कर जागरूक मतदाता होने का फर्ज निभाएं तथा अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांति पूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करे।
कलेक्टर ने बीएलओ से ग्राम की जनसंख्या एवं वोटरों की संख्या की जानकारी ली। उन्होंने बीएलओं को निर्देश देते हुए कहा कि पोलिंग बूथ में मतदाता सूची को सूचना पटल पर लगाये। जिससे आमजनों को इसकी जानकारी मिले। उन्होंने मतदाता सूची को शुद्ध एवं त्रुटिरहित बनाने के निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर उपनिर्वाचन अधिकारी श्रीमती निशा नेताम मड़ावी,तहसीलदार प्रशांत पटेल बीएलओ विकास शर्मा, सरपंच रोहणी साहू, सचिव भावना कश्यप सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी एवं भारी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।