News

सीएमएचओ और DR.दीपक साहू ने दिखाए मानवता ।

 

जांजगीर चंपा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ स्वाति वंदना सिसोदिया और डॉक्टर दीपक साहू जिला नोडल (डायरिया)और डॉ अंजूलता साहू ने डायरिया की बढ़ते मरिज का निरीक्षण करने चोरिया गांव के लिए निकले थे इस बीच रास्ते में एक युवक रास्ते में दुर्घटना के शिकार हो गया था जिसको देख सीएमएचओ और dr दीपक साहू ने अपनी गाड़ी रोक तत्काल दुर्घटना में चोट खाए युवक का प्राथमिक उपचार किया और फिर डायरिया के निरीक्षण करने चोरिया गांव पहुंचे।

Back to top button