रेल्वे में मनाया जा रहा स्वच्छता पखवाड़ा 16 सितंबर से 2 अक्टूबर तक।
ब्यूरो रिपोर्ट जाज्वल्य न्यूज़ जांजगीर चांपा।
समस्त भारतवर्ष में स्वच्छता पखवाड़ा 16 सितंबर से 2 अक्टूबर के बीच मनाया जा रहा जिसका मुख्य उद्देश्य रेलवे स्टेशनों को स्वच्छ रखने एवं कॉलोनी को स्वच्छ रखने एवं जो जहां भी कार्यरत हैं स्वच्छता की ओर ध्यान देना समस्त डिस्पोजल कूड़े करकट उचित स्थान पर फेंकने की सलाह दी गई एवं डस्टबिन का उपयोग करने हेतु समस्त कर्मचारी एवं नागरिक से अपील की गई है इस अवसर पर प्रमुख रूप से सहायक मंडल अभियंता एस के प्रसाद जी की अगुवाई पर एडीएमओ चांपा की उपस्थिति में सीनियर सेक्शन इंजीनियर रेल पथ एसके श्रीवास्तव की मौजूदगी में हेल्थ इंस्पेक्टर , सीएमएस सरकार बाबू समस्त सफाई कर्मचारियों के साथ एवं अन्य विभिन्न विभाग से कर्मचारियों की उपस्थिति में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया और साथ ही संकल्प लिया गया कि ना हम कचरा फैलाएंगे और ना ही कचरा फैलाने देंगे सभी प्रकार के कूड़े करकट को उचित स्थान पर ही रखेंगे।