1

मुख्यमंत्री ने भेजा संदेश चांपा में सरकार की तीसरी इंजन से बदलेगी तस्वीर नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत का नहीं चलेगी जादू मंत्र

चांपा। नगरपालिका चुनाव को लेकर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने आज चांपा में विशाल रैली निकाली और नगरपालिका अध्यक्ष पद के प्रत्याशी प्रदीप नामदेव सहित पार्षद उम्मीदवारों के समर्थन में वोट मांगे। रैली के दौरान कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह उनका भव्य स्वागत किया।

डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि “यह जनसैलाब बता रहा है कि चांपा के लोग सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुनने के लिए तैयार हैं।” उन्होंने मुख्यमंत्री का संदेश भी पढ़कर सुनाया, जिसमें कहा गया कि “तीसरा इंजन जुड़ने से चांपा की तस्वीर बदल जाएगी।”

इस दौरान विजय शर्मा ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि “नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत का जादू इस बार नहीं चलेगा। हम कार्यकर्ताओं की मेहनत के बल पर यह चुनाव जीतेंगे।”रैली में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए, जिससे साफ जाहिर होता है कि चांपा में चुनावी माहौल पूरी तरह गरमाया हुआ है।

Check Also
Close
Back to top button