लड़कियों के अधिकार शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण समिति कई आम विषय पर जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से मनाया जाता है बालिका दिवस।

जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़::राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली की निर्धारित कार्य योजना एवं माननीय छत्तीसगढ़ विधिक प्राधिकरण के निर्देशों पर राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बालिकाओं के विधिक अधिकारों के संरक्षण के लिए विशेष विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन पंडित राम शंकर हायर सेकेंडरी स्कूल कुटरा जिला जांजगीर चांपा में किया गया गया।
जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला प्राधिकरण के सचिव कौशिक ने बताया 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस के रूप में मनाने की शुरुआत की वर्ष 2008 में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के द्वारा की गई थी । लड़कियों को सम्मान अधिकार दिलाने लड़कियों को असमानता का सामना करना पड़ता है, उनको दुनिया के सामने लाना और लोगों के बीच बराबरी का अहसास पैदा करना लड़कियों के अधिकार शिक्षा स्वास्थ्य और पोषण समेत कई विषयों पर जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए 24 जनवरी को हर वर्ष राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है। लड़कियों के साथ लैंगिक भेदभाव की समस्या समय के साथ समाप्त हो रही है, जो काफी सुखद है शासन के विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लड़कियों को शिक्षा स्वास्थ्य नौकरी में समुचित अवसर प्रदान किए जा रहे हैं लड़कियों को शिक्षित होना अति आवश्यक है, उतना ही आवश्यक की विधि अधिकारों एवं कर्तव्यों के बारे में जानकारी होना।
महिलाओं के साथ होने वाले अपराधी कृतियों की रोकथाम के लिए नए एवं प्रभावी कानून बन रहे हैं वही ऐसे पीड़ितों को समाज में यथोचित सम्मान दिलाने आर्थिक एवं मानसिक कष्ट की क्षतिपूर्ति एवं पुनर्वास इत्यादि की व्यवस्था का लाभ दिलाने के लिए भी विभिन्न कार्यक्रम की जा रही है।
विधिक जागरूकता कार्यक्रम को विद्यालय व्याख्याता एवं विधिक साक्षरता क्लब के प्रभारी अनुराग तिवारी ने संचालित किया और विद्यालय की ओर से संबोधित भी किया। कार्यक्रम को सफल बनाने सोशल डिस्टेंसिंग एवं कोवीड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए प्राचार्य संदीप श्रीवास्तव, महावीर विसर्जन, डीआर थवाईत, प्राधिकरण के स्टेनोग्राफर अमरेश चंद्र श्रीवास्तव एवं विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।











