जांजगीर चांपा

ट्रैक्टर के नीचे दबने से 07 वर्ष मासूम बच्चे की हुई मौत।

@ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज हिम्मत सच कहने की,जांजगीर–चांपा।

ट्रेक्टर में बैठकर जा रहे दो मासूम बच्चे गिरे ,

ट्रैक्टर के नीचे दबने से 07 वर्ष मासूम बच्चे की हुई मौत,

दूसरी बच्ची निधि को आई मामूली चोंट, उपचार के लिए लाया गया जिला अस्पताल जांजगीर,

मौके से ट्रेक्टर लेकर चालक हुआ फरार,

रोजगार गारंटी में काम करने गए थे दोनों माता पिता,

स्कूल नही जाने की बात को लेकर घर से माता पिता को बताने जा रहे थे दोनो मासूम बच्चे,

मृतक का नाम जय बरेठ उम्र 07 वर्ष वार्ड नंबर 04 का हैं निवासी,माता पिता मजदूरी का करते हैं काम,जांजगीर थाना क्षेत्र के खोखरा छोटी नहर सायफन के पास की घटना,

जांच में जुटी जांजगीर सिटी कोतवाली पुलिस,

Back to top button