जांजगीर चांपा
ब्रेकिंग जांजगीर-चांपा बीजेपी पार्षद प्रत्याशी सीमामनी दिवाकर के आकस्मिक निधन से वार्ड में शोक की लहर,

नगर पंचायत नवागढ़ के वार्ड क्रमांक 14 की भाजपा पार्षद प्रत्याशी सीमामनी दिवाकर का आकस्मिक निधन हो गया। उनके निधन की खबर से पूरे वार्ड में शोक का माहौल है।जानकारी के अनुसार, सीमामनी दिवाकर गर्भवती थीं और 25 दिन पूर्व उनका प्रसव ऑपरेशन हुआ था। ऑपरेशन के बाद उनके टांकों में सूजन आ गई थी, जिससे उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। स्थिति गंभीर होने पर उन्हें बिलासपुर के एक निजी अस्पताल में रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया।हालांकि, नवजात शिशु सुरक्षित है। सीमामनी दिवाकर के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर है, और उनके परिवार व समर्थकों में गहरा दुख व्याप्त है।