1जांजगीर चांपा
जांजगीर चांपा जिला से सभी नगरीय निकाय के लिए बीजेपी ने की प्रत्याशियों की सूची जारी देखिए किसको मिला मौका

- जांजगीर चांपा जिला के समस्त नगर पंचायत पालिका चुनाव में अब बीजेपी ने पूरी प्रत्याशी के नाम तय किए है अब देखने वाली बात होगी कि इन चेहरों पर जनता कितना भरोसा कर प्रत्याशी को जीताते है हालांकि कई नए पुराने चेहरे को संयोजन बना कर मैदान फतह करने की कमर कस चुकी है।