जांजगीर चांपा

भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब: संत कृपा से ही संभव है परमात्मा की प्राप्ति एमएलएम

 

खोखरा मे पदार्पण कर कथा श्रवण किया राजेश्री महंत जी दामोदर राठौर परिवार को मिला आशीर्वाद

खोखरा। गांव में दामोदर राठौर के निवास पर आयोजित नौ दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। कथा के चौथे दिन व्यास पीठ पर विराजमान कथा वाचक पंडित पवन चतुर्वेदी जी ने श्रद्धालुओं को भगवान भक्ति का महत्व समझाया। इस दौरान महंत रामसुंदर दास जी महाराज विशेष रूप से उपस्थित रहे। उनके करकमलों द्वारा व्यास पीठ का विधि-विधान से पूजन कराया गया।

कथा के दौरान पंडित पवन चतुर्वेदी जी ने कहा कि भगवान की भक्ति प्राप्त करने के लिए संत कृपा अनिवार्य है। जिस व्यक्ति के ऊपर संत का आशीर्वाद होता है, वही ईश्वर तक पहुंच सकता है। उन्होंने कहा कि भागवत कथा का श्रवण मात्र से आत्मा पवित्र हो जाती है और मनुष्य के जीवन में दिव्यता का संचार होता है।

महंत रामसुंदर दास जी महाराज ने कहा कि भागवत कथा केवल एक कथा नहीं, बल्कि मोक्ष का मार्ग है। उन्होंने श्रद्धालुओं को धर्म, भक्ति और सत्कर्म का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि कलियुग में भक्ति ही सबसे सरल मार्ग है, जो मनुष्य को परमात्मा से जोड़ सकती है।

इस अवसर पर निर्मल दास वैष्णव कमलेश सिंह सहित क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे। सभी ने कथा का रसपान किया और संतों का आशीर्वाद प्राप्त किया। कथा के दौरान भजनों की मधुर प्रस्तुति ने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। भक्तजन भक्ति गीतों पर झूमते और हरि नाम का गुणगान करते नजर आए।

कार्यक्रम में क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। कथा के समापन पर आरती की गई और सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया। आयोजकों ने सभी श्रद्धालुओं और गणमान्य व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया।

Back to top button