लीलागर नदी किनारे लगी थी जुए की फड़ पर लाखों का दांव,रेड की धमक की पूर्व सूचना पर दर्जन भर जुआरी हुए मौके से फरार जुआरी के मुखबिर बने पुलिस महकमा।

जांजगीर चांपा जिले में के अकलतरा थाना क्षेत्र में लगातार जुआ का फड़ लग लगने की शिकायत मिल रही लेकिन पुलिस के हांथ खाली नजर आ रहे अब एसपी के निर्देश पर टीम बना कर भेजा गया लेकिन इस बार जुआरी के मुखबिर पुलिस महकमा कर रही थी जिसके वजह दर्जन भर जुआरी को फरार होने में कामयाबी मिली और पुलिस को उम्मीद अनुरूप कामयाबी नहीं मिली और चार जुआरीयो को ही पुलिस ने गिरफ्तार कर संतुष्ट रहना पड़ा जिस तरह इस कार्यवाही पर 3 थाना प्रभारी की संयुक्त टीम ने जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्यवाही करते मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। पिपरसत्ती गांव के लीलागर नदी किनारे फड़ लगाकर खेल रहे थे जुआ वही दर्जन से अधिक जुआड़ी मौके से फरार हो गया जिन्हें पकड़ने में पुलिस नाकाम रही। इस पर पुलिस के ऊपर कई तरह के सवाल खड़ी हो रही और मुखबीरी के मोटी मेंहनताना मिलने की क्षेत्र में जोरो की चर्चा है।मिली जानकारी के अनुसार,, अकलतरा थाना क्षेत्र में लगातार जुआ होने की सूचना मिलने पर एसपी विवेक शुक्ला ने कार्यवाही के निर्देश दिया। जिसपर मंगलवार की रात सूचना मिली कि पीपरसत्ती गांव के पास लीलागर नदी में जुआरीयो की फड़ लगी है। सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने रेड कार्यवाही की मगर जुआरीयो की इसकी सूचना पहले से मिल चुकी थी। जिसके कारण से दर्जन भर जुआड़ी मौके से भाग निकले केवल 4 जुआरीयो को पकड़ सकी है। जिसके पास से 1 लाख 20 हजार रु नगदी रकम और एक ओमनी वैन,4 नग मोबाइल,9 नग मोटर साइकिल सहित 6 लाख 36 हजार 400 की जब्ती की गई है। आरोपी आशीष कुमार 34 वर्ष निवासी धुर्वाकारी थाना पचपेड़ी,घनश्याम साहू 33 वर्ष निवासी कोड़ापुरी थाना सकरी, गोपाल यादव 39 वर्ष निवासी नयापारा थाना सिरगिट्टी,अजय साहू 34 वर्ष नयापारा कीर्ति थाना सिरगिट्टी को गिरफ्तार कर छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है।