News
तेज रफ्तार पिकअप की ठोकर से बाइक सवार दंपति की मौके पर मौत, नदी में जा गिरा एक बच्चा का अब तक नहीं लगा कोई सुराग।
ब्यूरो रिपोर्ट जाज्वल्य न्यूज़ सक्ती।
तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार दंपति को मारी टक्कर, मौके पर पति-पत्नी की मौत,,,,पिकअप की ठोकर से उसड़ नाला में जा गिरे पति-पत्नी,,,,ग्रामीणों की मदद से पति-पत्नी के शव को नदी से निकला गया बाहर,,,,बाइक सवार बच्चा भी बह गया नदी में जिसका नही लग सका अब तक कोई पता,,,,पिकअप की ठोकर से मोटरसाइकिल चकनाचूर,,,,बाराद्वार से सक्ती की ओर जा रहे थे मोटरसाइकिल सवार दंपत्ति,,,,नेशनल हाईवे NH 49 सुवाडेरा उसड़ नाला के पास हुआ हादसा,,,,पिकअप को जप्त कर आरोपी चालक के ऊपर कार्रवाई शुरू,,,,मामले की जांच में जुटी सक्ती पुलिस,,,,