Thursday, March 28, 2024
HomeNewsसक्ती कलेक्टर ने ली एसडीएम, सीडीपीओ और सुपरवाइजर की बैठक, बेहतर काम...

सक्ती कलेक्टर ने ली एसडीएम, सीडीपीओ और सुपरवाइजर की बैठक, बेहतर काम करने के लिए किया उत्साह वर्धन।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज हिम्मत सच कहने की, सक्ती

कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत सीडीपीओ और सुपरवाइजर के साथ बैठक कर उन्हें सुपोषण अभियान के बेहतर क्रियान्वयन पर विस्तार से दिशा-निर्देश देते हुए बेहतर काम करने के लिए उत्साह वर्धन किया। उन्होंने बैठक में कहा कि सुपोषण अभियान से जुड़े सभी विभागों के समन्वित प्रयास से सक्ती जिले में कुपोषण की दर घटनी चाइए। इसी समन्वय के साथ जिले को कुपोषण मुक्त बनाने का प्रयास करना होगा। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी में बच्चों को गरम भोजन के साथ अतिरिक्त पोषण आहार में अंडा, रेडी टू इट दिए जा रहे हैं, जो प्रभावी साबित हुए हैं। बच्चों के परिजनों को भी पोषण युक्त आहार की जानकारी दें और उसका पालन करने प्रेरित करें। बैठक के दौरान कलेक्टर ने सक्ती जिले के सभी ब्लॉक का डेटा देखा और कहा कि गलत डेटा बिलकुल भी बर्दास्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा की डभरा ब्लॉक का डेटा काफ़ी निराशाजनक है, वहाँ के सीडीपीओ को ग्राउंड पे जाकर काम करने के निर्देश दिये। मीटिंग के दौरान उन्होंने कहा की ब्लॉक में किसी भी प्रकार की समस्या आए तो वे सीधा एसडीएम से मिल कर उस समस्या निराकरण करे। कलेक्टर पन्ना ने कहा कि आगामी समय में कार्ययोजना के अनुसार कुपोषित की श्रेणी में चिन्हांकित बच्चों के घरों में जाकर जानकारी दे। इनकी ग्रोथ की समुचित निगरानी निर्धारित की जाएगी और विभिन्न पर्वों पर टीम द्वारा निरीक्षण किया जाएगा। बैठक में पोषण पुनर्वास केन्द्रों, सुपोषण अभियान तथा शासन की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन पर विस्तार से चर्चा की गई।बैठक में नूपुर राशि पन्ना ने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों में कार्यकर्ता तथा सहायिका नियमित उपस्थित रहे, केन्द्रों में साफ-सफाई, पानी, शौचालयों की अच्छी व्यवस्था हो, बच्चों तथा उनके परिजनों को स्वच्छता के लिए प्रेरित करें। इस मीटिंग के दौरान एसडीएम रजनी भगत, एसडीएम रेना जमील, एसडीएम दिव्या अग्रवाल, सभी ब्लॉक के सीडीपीओ, सीएमएचओ सक्ती, और सुपरवाईज़र्स उपस्थित रहे।

Jajwalya News
Jajwalya Newshttps://jajwalyanews.com/
देश में तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है। जो हिंदी न्यूज साइटों में सबसे अधिक विश्वसनीय, प्रमाणिक और निष्पक्ष समाचार अपने पाठक वर्ग तक पहुंचाती है। Email : newsjajwalya@gmail.com
RELATED ARTICLES

Most Popular