Tuesday, April 30, 2024
HomeNewsतहसीलदार के खिलाफ फर्जी शिकायत करने वाला पटवारी ही निकला रिश्वतखोर, लगातार...

तहसीलदार के खिलाफ फर्जी शिकायत करने वाला पटवारी ही निकला रिश्वतखोर, लगातार ग्रामीणों की शिकायत पर तहसीलदार ने की थी कार्यवाही जिससे क्षुब्ध होकर तहसीलदार के खिलाफ खोला था मोर्चा।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज हिम्मत सच कहने की,

रतनपुर – वो कहते है न जब खुद के घर शिशे के तो दूसरे के घर मे पत्थर नही मारनी चाइये। ये बात रतनपुर मरावी पदस्थ पटवारी अनिकेत साव के ऊपर फिट बैठता है. जिसने अपने ऊपर हुए भ्रष्टाचार की करवाई से नाराज होकर तहसीलदार प्रकाश साहू पर अनर्गल शिकायत दर्ज कराया. जब हमने मामले की सच्चाई पता करने की कोशिश की तो मामला कुछ और निकला पटवारी अनिकेत साहू लगातार विवादों मे रहा है. लगातार छोटे से छोटे काम के लिए उसके द्वारा ग्रामीणों से पैसा मांगा जाता था. विजय कलार नामक व्यक्ति ने जनदर्शन में शिकायत किया था कि फौती नामांतरण हेतु पटवारी द्वारा 10000 मांग किया गया. तब इनके द्वारा 4000 दिया गया. लेकिन आज तक काम नहीं हुआ. इस संबंध में तहसीलदार के द्वारा इनको कारण बताओ नोटिस जारी किया गया. पटवारी अनिकेत साहू की शिकायत कलेक्टर जनदर्शन में हुई है. उसकी हिम्मत इस कदर बढ़ गई थी. बिना किसी आदेश की ही अनेक फर्जी नामांतरण किया हुआ है. इसी प्रकार ग्राम जाली के परमेश्वर यादव द्वारा तहसीलदार को शिकायत की गई कि उनके पिता फौती नामांतरण करने होती पटवारी अनिकेत 20000 की माग की तब मेरे द्वारा ₹15000 दिया गया. जिसके गवाह दुर्गेश एवं रामेश्वर यादव हैं. पटवारी लगातार इन को गुमराह करता रहा जब पूछताछ की गई .जिसमें हल्का पटवारी ने तहसीलदार के समस्त ₹15000 स्वीकार किया. इस दौरान करा स्टाफ एवं अधिकता गण भी उपस्थित थे

कलेक्टर के निर्देश पर तहसीलदार आधार द्वारा प्रतिवेदन भेजा गया है जिसके बाद पटवारी सस्पेंड हुआ पटवारी बचने हेतु तहसीलदार पर आरोप लगा रहे हैं असल में समस्या यहां पर है कि कोई ईमानदार व्यक्ति अगर किसी को पर कार्यवाही करता है तो वह अपने बचने के लिए लगातार झूठे आरोप लगा रहा, तहसीलदार प्रकाश साहू ने बताया की कोई मामला है ही नहीं इस पर पटवारी के खिलाफ लगातार ग्रामीणों के द्वारा अनेकों शिकायतें आई थी मैंने नियम पूर्वक कार्यवाही की वर्तमान में पटवारी सस्पेंड है बस इसका बदला लिया जा रहा है
मरावी पटवारी अनिकेत साहू एवं घूसखोर है इससे सभी किसान त्रस्त हैं हर कार्य के लिए पैसा मांगता है कभी भी नियमित रूप से कार्य पर नहीं आता जहां तक मुझे जानकारी है तहसीलदार साहब से पूरा गांव खुश था इनके द्वारा कार्य पद्धति से किया जाता है

सरपंच प्रतिनिधि धर्मेंद्र सिंह –

रतनपुर तहसील आरती साहू की कार्यशैली बहुत ही अच्छी है इन्होंने यहां अनेक पेंडिंग प्रकरणों का त्वरित निराकरण किया है यह कभी किसी के साथ गलत व्यवहार नहीं किया है

सीपी मानिकपुरी अध्यक्ष अधिवक्ता संघ

Jajwalya News
Jajwalya Newshttps://jajwalyanews.com/
देश में तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है। जो हिंदी न्यूज साइटों में सबसे अधिक विश्वसनीय, प्रमाणिक और निष्पक्ष समाचार अपने पाठक वर्ग तक पहुंचाती है। Email : newsjajwalya@gmail.com
RELATED ARTICLES

Most Popular