Tuesday, April 23, 2024
HomeNewsस्वरोजगार अवसर प्रदाय हेतु ग्रामीण बेरोजगारों को निःशुल्क अवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम।

स्वरोजगार अवसर प्रदाय हेतु ग्रामीण बेरोजगारों को निःशुल्क अवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज जांजगीर चांपा:: भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान जांजगीर में ग्रामीण बीपीएल परिवार के बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध करने के लिये 06 अक्टूबर से 05 नवम्बर तक कुल 30 दिवसीय वाहन चालक प्रशिक्षण कार्यक्रम अवासीय प्रारंभ किया जायेगा। जिला हॉस्पिटल के आगे जर्वे रोड जांजगीर में स्थित एसबीआई ग्रमीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में रखा गया है, प्रशिक्षण के दौरान रहने एवं भोजन की निःशुल्क व्यवस्था होगी। जिले के बीपीएल परिवार के सदस्य ही प्रशिक्षण के पात्र होगें। गरीब परिवार के लिए ग्राम सभा की अनुमोदित सूची को मान्य किया जाएगा। आवेदक की आयु 18 वर्ष से 45 वर्ष के मध्य होनी चाहिये। आवेदन के साथ पासपोर्ट साईज तीन फोटो व एक टिकिट साईज की फोटो और पहचान पत्र के साथ उपस्थित हो सकते है। अधिक जानकारी के लिए एसबीआई आरसेटी का मोबाईल नम्बर 9516885501 पर संपर्क कर सकते है।

Jajwalya News
Jajwalya Newshttps://jajwalyanews.com/
देश में तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है। जो हिंदी न्यूज साइटों में सबसे अधिक विश्वसनीय, प्रमाणिक और निष्पक्ष समाचार अपने पाठक वर्ग तक पहुंचाती है। Email : newsjajwalya@gmail.com
RELATED ARTICLES

Most Popular