Thursday, April 18, 2024
Homeसक्तीछत्तीसगढ़ नशा के चंगुल में इस कदर डूबती जा रहा है जिससे...

छत्तीसगढ़ नशा के चंगुल में इस कदर डूबती जा रहा है जिससे समाज गर्त में जा रहा है इससे निकालने महिलाओं ने बेड़ा उठाया है और नशा मुक्ती अभियान,, के तहत चौपाल लगाकर लोगो जागरूक और नशा मुक्ति अभियान चलाकर अमलीजामा पहनाने भरपूर प्रयास किया जा रहा है

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज सक्ती::नवीन जिला सक्ती अन्तर्गत नगर पंचायत डभरा के वार्ड नम्बर 13 मे पिछले दस दिनो ने महिलाएं नशा मुक्ति अभियान चलाकर लोगो कॊ नशा करने व मोहल्ले मे शराब,गांजा ,अन्य समान बेचने बेचने के लिए मना किया गया है साथ ही डभरा थाने मे इस नशा मुक्ती मुहिम की सुचना दि गयी थी ,,
आज डभरा थाना प्रभारी अमीत सिह ने नगर पंचायत डभरा के वार्ड नम्बर 13 मे चौपाल लगाकर नशा मुक्ति मुहिम चला रही महिलाओ कॊ धन्यवाद देते हुए कहा की आप लोगो की यह पहल एतिहासिक पहल है इस कार्य के लिए डभरा पुलिस विभाग आप लोगो का सदौव सहयोग करेगा,,साथ ही अन्य अपराध जैसे घरेलू हिंस्सा,सायबर क्राईम,से सम्बंधित जानकारी महिलाओं की दी ,,,चौपला मे बैठे महिलाओ ने थाना प्रभारी से अन्य अपराध से सम्बंधित सावल भी पुछे उनकॊ उनके सवाल का सन्तुष्टी पुर्वक जवाब अमीत सिह जी के द्वारा दिया गया ,,,वहीं इस नशा मुक्ती मुहिम के चौपाल मे नगर पंचायत डभरा के अन्य वार्डों की महिलाओं ने भी भाग लिया,,उन्होने अपने वार्ड मे भी नशा मुक्ती मुहिम शुरु करने की बात कही है।

Jajwalya News
Jajwalya Newshttps://jajwalyanews.com/
देश में तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है। जो हिंदी न्यूज साइटों में सबसे अधिक विश्वसनीय, प्रमाणिक और निष्पक्ष समाचार अपने पाठक वर्ग तक पहुंचाती है। Email : newsjajwalya@gmail.com
RELATED ARTICLES

Most Popular