Thursday, March 28, 2024
HomeNewsअंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चांपा में योग...

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चांपा में योग दिवस मनाया गया।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज जांजगीर चांपा::स्वास्थ्य असली संपत्ति है। स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है। करो योग रहो निरोग की संकल्पना को लेकर आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चांपा में योग दिवस मनाया गया। इस अवसर पर जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष किशन सोनी पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष एवं सदस्य राजेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष श्रीमती अंजलि देवांगन, योग प्रशिक्षिका मैडम सिमरन साहू, प्राचार्य रमाकांत साव सहित विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं के उपस्थिति में अंचल के ख्यातिलब्ध योग प्रशिक्षक श्री गोविंद देवांगन के द्वारा सभी उपस्थितों को योग कराया। योग प्रशिक्षक गोविंद देवांगन के द्वारा प्राणायाम, अनुलोम विलोम, भ्रामरी प्राणायाम, भुजंगासन, मंडूकासन,मकरासन,सिद्धासन ताड़ासन,पदमासन, व्रजासन, सहित सूर्य नमस्कार का अभ्यास कराया और योग से होने वाले लाभों को विस्तृत रूप में बताया गया।
योग दिवस पर उपस्थित श्री राजेश अग्रवाल ने कहा कि योग भगाएं रोग यह निश्चित बात है कि अगर हम नियमित रूप से योग व्यायाम को अपने जीवन में अपनाएंगे तो धीरे-धीरे हमारे शरीर से रोग दूर हो जाएगा और हम स्वस्थ महसूस करेंगे हमें नियमित योग करना चाहिए।
जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष किशन सोनी ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज के भागमभाग जिंदगी में योग, व्यायाम का जीवन में बहुत अत्यधिक महत्व है हमें समय निकालकर योग करना चाहिए योग से शरीर तो स्वस्थ होता ही है हमारे वचन विचार भी शुद्ध हो जाते है।
इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य रमाकांत साव जी ने योग के महत्व बताते हुए योग कार्यक्रम में पधारे जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष, उपाध्यक्ष,योग प्रशिक्षक गोविंद देवांगन प्रशिक्षिका मैडम सिमरन साहू एवं सभी अभ्यागतों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
आज आयोजित योग दिवस कार्यक्रम में भास्कर शर्मा, सुरेश तिवारी, आरपी मरकाम, रामचंद्र राठौर, गोविंद नारायण शर्मा, श्रीमती निमिषा जेम्स, श्रीमती रीतू सिंह, श्रीमती रोशनी बाजपेयी, श्रीमती पिंकी पायल मेश्राम, एस डी बर्मन, रविंद्र द्विवेदी, उमाशंकर चतुर्वेदी, राजकुमार तंबोली, राजेश उपाध्याय,मनोज बघेल, संतोष यादव, किशन यादव, विजय यादव, सहित विद्यालय परिवार एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
उक्त आशय की जानकारी शिक्षक रविंद्र कुमार द्विवेदी ने दी है।


Jajwalya News
Jajwalya Newshttps://jajwalyanews.com/
देश में तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है। जो हिंदी न्यूज साइटों में सबसे अधिक विश्वसनीय, प्रमाणिक और निष्पक्ष समाचार अपने पाठक वर्ग तक पहुंचाती है। Email : newsjajwalya@gmail.com
RELATED ARTICLES

Most Popular