जिला पुलिस और ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में यातायात नियमों पर आधारित कार्यशाला व ड्राइंग पेंटिंग स्पर्धा कल से।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज जांजगीर चांपा::पिछले 10 दिनों से निशुल्क समर कैंप ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल जांजगीर

के द्वारा नर्सरी से 12 वी कक्षा तक चलाया जा रहा है इस बीच 5 और 6 मई दो दिन पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में यातायात विभाग के द्वारा यातायात सुरक्षा, यातायात नियमों पर कार्यशाला व ड्राइंग, पेंटिग प्रतियोगिता आयोजित किया जायेगा जिसमें इच्छुक विद्यार्थी प्रतियोगिता में भाग ले सकते है। विद्यार्थियों के सुविधा के लिए विद्यालय से वाहन उपलब्ध कराया जा रहा है समय सुबह 7 बजे से 8 बजे के बीच इस सुविधा का लाभ ले सकते है। विद्यार्थी अपने पेंटिंग के लिए स्केच पेंसिल कलर पेंसिल साथ लावे। यह कार्यक्रम डायरेक्टर आलोक अग्रवाल तथा प्राचार्या श्रीमती सोनाली सिंह जी के निर्देशन में आयोजित किया गया। विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं अन्य स्टाॅफ का सहयोग रहेगा। इस पूरे कार्यक्रम के मीडिया पार्टनर जाज्वल्य न्यूज़ जांजगीर चांपा है।

जिला पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के हाथों किया जायेगा प्रतिभागी को सम्मानित।











