जांजगीर चांपा

हमर चौपाटी बना राहगीरों के लिए परेशानी का सबब

 

हमर चौपाटी बना राहगीरों के लिए परेशानी का सबब

 

नगर पालिका प्रशासन लापरवाह, पार्किंग व्यवस्था ठप — अधिकारी फोन तक नहीं उठा रहे

जांजगीर-चांपा जिला मुख्यालय में उप मुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साहू द्वारा लगभग दो माह पूर्व उद्घाटित हमर चौपाटी आज नागरिकों के लिए परेशानी का कारण बन चुका है। नगर पालिका परिषद प्रशासन द्वारा अब तक पार्किंग की कोई उचित व्यवस्था नहीं की गई, जिससे चौपाटी के आसपास दोपहिया और चारपहिया वाहनों की अव्यवस्थित पार्किंग से आमजन को भारी परेशानी हो रही है।सूत्रों के अनुसार, चौपाटी की दुकानों का लॉटरी सिस्टम से अधूरा आवंटन किया गया था। नतीजतन,

आसपास की सड़कों पर वाहनों की भीड़ लग रही है, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ गई है।स्थानीय नागरिकों ने नगर पालिका प्रशासन पर घोर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि जल्द ठोस कदम नहीं उठाए गए तो कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।

इस संबंध में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रेखा गढ़वाल और मुख्य नगरपालिका अधिकारी विक्रम भगत से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन दोनों ने फोन रिसीव नहीं किया। अधिकारियों का यह रवैया नागरिकों में आक्रोश का विषय बना हुआ है।जनता का कहना है कि नगर पालिका प्रशासन पूरी तरह गैरजिम्मेदार और उदासीन हो गया है। ऐसा प्रतीत होता है कि नगर पालिका में “जिम्मेदारी” नाम की कोई चीज ही नहीं बची है, मानो नगरपालिका में सत्ता की “चाबी किसी और के हाथ में” हो।

 

Back to top button