स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत ग्राम स्वच्छता के लिये प्रत्येक ग्रामीण को आगे आना होगा मोनिका सिंह

स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत ग्राम स्वच्छता के लिये प्रत्येक ग्रामीण को आगे आना होगा मोनिका सिंह
जांजगीर-चांपा : स्वच्छता ही सेवा — रजत जयंती महोत्सव के अवसर पर आज दिनांक 14 अक्टूबर 2025 को राज्य सलाहकार (स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण) एवं बिलासपुर संभाग प्रभारी श्रीमती मोनिका सिंह ने जांजगीर-चांपा जिले के जनपद पंचायत बम्हनीडीह अंतर्गत ग्राम पंचायत पिपरदा, पुछेली, खपरीडीह, सोनाईडीह एवं गोविंदा का दौरा किया।

दौरान भ्रमण श्रीमती सिंह ने गांवों में चल रहे कचरा कलेक्शन कार्य की समीक्षा की और गीले एवं सूखे कचरे के पृथकीकरण के महत्व पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे अपने घरों से निकलने वाले कचरे को अलग-अलग दें, ताकि गांव पूरी तरह स्वच्छ और सुंदर बन सके।
राज्य सलाहकार ने स्वच्छाग्राहियों से मुलाकात कर यूज़र चार्जेस एवं प्रोत्साहन राशि के विषय में जानकारी दी और सभी स्वच्छाग्राहियों का उत्साहवर्धन किया। इसके साथ ही उन्होंने गांवों में निर्मित सामुदायिक शौचालयों का निरीक्षण कर उनके नियमित उपयोग व रखरखाव पर भी बल दिया।
कार्यक्रम में ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव, स्वच्छाग्राही, महिला समूह की दीदियां और ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
इस अवसर पर श्रीमती सिंह ने कहा — “अपने गांव की संपूर्ण स्वच्छता के लिए प्रत्येक ग्रामीण को स्वयं आगे आना होगा। जब तक हर व्यक्ति जिम्मेदारी नहीं निभाएगा, तब तक पूर्ण स्वच्छता का लक्ष्य अधूरा रहेगा।”
यह निरीक्षण एवं संवाद कार्यक्रम ग्रामवासियों के लिए प्रेरणास्रोत सिद्ध हुआ, जिससे स्वच्छता के प्रति जागरूकता और जिम्मेदारी की भावना औरअधिक मजबूत हुई।












