जांजगीर चांपा

सावधान सड़क पर मवेशी छोड़ना पड़ा महंगा – भारी जुर्माना, FIR तक पहुंचेगी कार्रवाई”जिला प्रशासन सख्त, विशेष टीमें सड़क पर कर रहीं निगरानी – लापरवाह मालिक जल्द होंगे चिन्हित।

 

जांजगीर-चांपा सड़क पर मवेशी छोड़ने वालों की अब खैर नहीं। लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने संयुक्त अभियान शुरू किया है। कलेक्टर जन्मेजय महोबे के निर्देश पर ग्राम पंचायतों और शहरी क्षेत्रों में विशेष टीमें बनाई गई हैं, जो सड़क पर घूम रहे आवारा मवेशियों और उनके मालिकों का चिन्हांकन कर रही हैं।खुले में मवेशी छोड़ने वालों पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा और इसके बाद भी आदत नहीं सुधरी तो FIR दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।टीमें दुर्घटना संभावित इलाकों में स्टॉपर और चेतावनी बोर्ड भी लगा रही हैं, साथ ही आवारा मवेशियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।

कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने कहा:

“लगातार मवेशियों और लोगों के साथ सड़क हादसे हो रहे हैं। हमने अलग-अलग क्षेत्रों में टीमें उतारी हैं, जो मवेशियों का चिन्हांकन कर रही हैं। जो भी सड़क पर मवेशी छोड़ते पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह जिम्मेदारी सिर्फ प्रशासन की नहीं, बल्कि हर नागरिक की है कि वह अपने मवेशियों को सड़क पर न छोड़े।”

प्रशासन की अपील:

मवेशियों को सड़क पर न छोड़ें

उन्हें चिन्हांकित और सुरक्षित स्थान पर रखें

नियम तोड़ने पर जुर्माना और FIR से बचें अभियान निरंतर जारी रहेगा, ताकि सड़कें सुरक्षित रहें और बेजुबान मवेशियों की जान भी बच सके।

 

Back to top button