जांजगीर चांपा
आर्थिक सामाजिक जनगणना के सदस्य पर हमला, हमला ने आए गम्भीर चोट अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती।

ब्रेकिंग जांजगीर चांपा
आर्थिक सामाजिक जनगणना टीम के सद्स्य पर हुआ हमला,,,
ग्रामीण के घर सर्वे करने गए थे प्रगणक,,,,
प्रगणक को तीन लोगों ने घसीटते हुए घर के अंदर ले जाकर किया मारपीट,,,
राड और डंडा से किया गया हमला सिर और मुंह पर आई गंभीर चोट,,,
इलाज के लिए बीडीएम अस्पताल चांपा में कराया गया भर्ती,,,
घटना से सामाजिक आर्थिक सर्वे टीम कर रहे हैं कार्यवाही की मांग,,
हमला करने वाले को ग्रामीण बता रहे हैं असामाजिक तत्व कुछ दिन पहले आए थे जेल से छूटकर,,,
चांपा थाना क्षेत्र के ग्राम कुरदा की है घटना,,ग्रामीण सहित सर्वे टीम पर पहुंचे थाना।












