News

7 लाख रूपए लागत राशि से आरसीसी नाली निर्माण का हुआ नपा. अध्यक्ष जय थवाईत के हाथों हुआ भूमि पूजन।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज हिम्मत सच कहने की,जांजगीर–चांपा

नगर पालिका चांपा के वार्ड क्रमांक 21 में आर.सी.सी. नाली निर्माण जिसकी लागत राशि 7 लाख रुपए है जिसका भूमि पूजन आज चांपा नगर पालिका अध्यक्ष जय थवाईत के हांथ संपन्न हुआ इस अवसर भूमिपूजन कार्यक्रम में उपाध्यक्ष हरदेव देवांगन पार्षद पुरुषोत्तम शर्मा,पुसाऊ सिदार, अनिल रात्रे,तमिन्द देवांगन, दिनेश्वर देवांगन,अवधेश यादव, साथ ही वार्ड के वरिष्ठ नागरिक के गरिमामई उपस्थिति में संपन्न हुआ ।

Back to top button