2 से 18 साल के बच्चों के लिए सुरक्षित पाई गई (covaxin)बायोटेक की दवा।

जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़::भारत बायोटेक ने गुरुवार को बताया कि उनकी कोरोना वैक्सीन BBV152 (Covaxin) ट्रायल में 2-18 साल के बच्चों के लिए सुरक्षित, अच्छी तरह से सहन करने योग्य और इम्युनोजेनिक है. कंपनी ने बताया कि वैक्सीन दूसरे और तीसरे चरण की स्टडी में यह बात सामने आई है.
भारत बायोटेक ने बताया कि कंपनी ने दूसरे और तीसरे फेज में ओपन-लेबल पर कई केंद्रों पर ट्रायल किया था. इसमें 2-18 आयु वर्ग के स्वस्थ बच्चों पर कोवैक्सीन की सुरक्षा, प्रतिक्रिया और प्रतिरक्षण क्षमता के लिए ट्रायल किया गया था.
सुरक्षित और प्रभावी है वैक्सीन
भारत बायोटेक के एमडी और चेयरमैन कृष्णा एल्ला ने बताया, बच्चों में Covaxin के ट्रायल के नतीजे बहुत उत्साहजनक हैं. बच्चों में वैक्सीन से सुरक्षा काफी अहम हैं. हमें ये बताते हुए खुशी हो रही है कि Covaxin बच्चों के लिए सुरक्षित और प्रतिरक्षण क्षमता वाली साबित हुई है. हमने अब वयस्कों और बच्चों के लिए एक सुरक्षित और प्रभावी COVID वैक्सीन विकसित करने के अपने लक्ष्य को पा लिया है.
बच्चों में Covaxin के ट्रायल जून-सितंबर 2021 के बीच किए गए थे. ट्रायल में यह सुरक्षित, प्रतिक्रियात्मक और प्रतिरक्षण क्षमता वाली पाई गई. इसका डाटा सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन (CDSCO) को अक्टूबर में दिया गया था. इसके बाद DCGI ने भारत बायोटेक की Covaxin को इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दी थी.
भारत बायोटेक के मुताबिक, स्टडी में बच्चों में कोई गंभीर साइड इफेक्ट नहीं दिखा. 374 बच्चों में हल्के या गंभीर लक्षण दिखे. इनमें से 78.6% एक दिन में ही ठीक हो गए. बयान में कहा गया है कि ज्यादातर बच्चों में वैक्सीन देने वाली जगह पर दर्द जैसी शिकायतें मिलीं।