2 माह से अपनी मांगो को लेकर हड़ताल करने वाले 12000 से अधिक मनरेगा मे पदस्थ अधिकारी कर्मचारीयों ने एक साथ सौंपा इस्तीफा।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज जांजगीर चांपा::मनरेगा के तहत काम करने वाले 12 हजार से अधिक संविदा कर्मचारियों ने इस्तीफा दे दिया है। वे दो महीने से अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर थे। सरकार ने जब शुक्रवार को 21 एपीओ की सेवाओं को खत्म किया तो इन लोगों ने इस्तीफा दिया है
छत्तीसगढ़ में मनरेगा योजना के तहत काम करने वाले 12 हजार से अधिक संविदा कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से इस्तीफा दे दिया है। इन कर्मचारियों के नियमित किए जाने के साथ कई और मांगे भी थी जो अब तक पूरा नहीं हुआ था जिसके कारण इन लोगों ने शनिवार को इस्तीफा दे दिया है। बताया जा रहा है कि अपनी मांगों को लेकर ये कर्मचारी दो महीने से हड़ताल पर थे। ऐसे में जब शुक्रवार को राज्य सरकार ने मनरेगा योजना से जुड़े 21 सहायक परियोजना अधिकारियों (एपीओ) की सेवा को बन्द कर दिया तब इन कर्मचारियों ने इस्तीफा दिया है।
छत्तीसगढ़ मनरेगा कर्मचारी के महासंघ का क्या है कहना
मामले में बोलते हुए छत्तीसगढ़ मनरेगा कर्मचारी महासंघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष टीकमचंद कौशिक ने बताया कर्मचारी पिछले दो महीने से हड़ताल पर थे। उनकी मांग थी की सरकार महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के तहत काम करने वाले कार्मचारियों को नियमित करे। इसके साथ उनकी यह भी मांग थी कि उन्हें अच्छा वेतन मिले और इसके अलावा भी उनकी कई और मांगे थी। इसके लिए उन लोगों ने पहले विरोध प्रदर्शन किया और फिर बाद में हड़ताल पर चले गए थे। लेकिन सरकार ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया।
सरकार ने 21 एपीओ की सेवाओं को किया खत्म
इस पर बोलते हुए कौशिक ने कहा, ”शुक्रवार शाम को राज्य सरकार ने अचानक 21 एपीओ की सेवा समाप्त कर दी। राज्य सरकार के इस निर्णय के खिलाफ और हमारी मांगों के समर्थन में नौ हजार रोजगार सहायक सहित 12,731 कर्मचारियों ने सामूहिक इस्तीफा दे दिया।’
2018 के चुनावी घोषणा को सरकार ने किया अन्देखी
इस योजना के तहत टीकमचंद कौशिक एक तकनीकी सहायक के रूप में काम करते है। उन्होंने इस पर बोलते हुए कहा, ‘सत्ताधारी दल कांग्रेस ने वर्ष 2018 के चुनावी घोषणा पत्र में संविदा कर्मचारियों की सेवाओं को नियमित करने का वादा किया था, लेकिन इस दिशा में अब तक कोई कदम नहीं उठाया गया है। हम सिर्फ अपने लिए नौकरी की सुरक्षा चाहते हैं क्योंकि हमने इस सेवा को अपने जीवन का एक बेहतर हिस्सा दिया है।’
गौरतलब है कि एक विज्ञप्ति के मुताबिक, ऐसा कहा गया है कि सरकार ने मनरेगा के तहत काम करने वाले सहायकों के मानदेय को पांच हजार रुपए से बढ़ाकर 9,540 कर दिया है।