Friday, April 19, 2024
Homeजांजगीर चांपा1 घंटे में जारी हो जाएगा 10वीं-12वीं का परीक्षा परिणाम, यहां देख...

1 घंटे में जारी हो जाएगा 10वीं-12वीं का परीक्षा परिणाम, यहां देख सकेंगे रिजल्ट …

 

@रामकृष्ण कश्यप जाज्वल्य न्यूज़।

रायपुर. बोर्ड परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे छात्रों का इंतजार आज खत्म हो जाएगा. आज यानी 10 मई को दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम कुछ ही देर में जारी हो जाएंगे.

 

स्कूल शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सिंह टेकाम आज दोपहर 12 बजे 10वीं-12वीं के परिणाम जारी करेंगे.माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव व्हीके गोयल ने बताया कि 10वीं-12वीं परिणाम घोषित करने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई. लगभग 7 लाख विद्यार्थियों ने दी बोर्ड परीक्षा दिलाई थी.

3161 बच्चों को मिलेंगे बोनस अंक

 

इस वर्ष 10वीं-12वीं के 3161 विद्यार्थियों को बोनस अंक दिया जाएगा. इनमें 1272 बच्चे 10वीं तथा 1889 विद्यार्थी 12वीं के हैं. जिन विद्यार्थियों को बोनस अंक मिलेगा, उनमें विभिन्न जिलों के 2590 बच्चों को खेलकूद के लिए दिया जाएगा. इसी तरह 538 बच्चों को स्काउट-गाइड, 6 को एनसीसी तथा विद्या भारती के 27 बच्चों को बोनस अंक मिलेगा.

बता दें कि पिछले साल 10वीं-12वीं परीक्षा के नतीजे 14 मई को घोषित किए गए थे. इसे देखते हुए माशिमं इस वर्ष भी इसी तिथि के आसपास नतीजे घोषित करने की तैयारी में जुटा था. गत वर्ष कक्षा 10वीं में 74.23 प्रश विद्यार्थी परीक्षा में उत्तीर्ण हुए थे. वहीं 12वीं का परीक्षा परिणाम 79.30 फीसदी था.यहां देख सकेंगे 10वीं-12वीं का रिजल्ट

बता दें कि 10वीं-12वीं की परीक्षा देने वाले सभी विद्यार्थी माध्यमिक शिक्षा मंडल के वेबसाइट https://cgbse.nic.in/ और https://results.cg.nic.in/ पर अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं।

Jajwalya News
Jajwalya Newshttps://jajwalyanews.com/
देश में तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है। जो हिंदी न्यूज साइटों में सबसे अधिक विश्वसनीय, प्रमाणिक और निष्पक्ष समाचार अपने पाठक वर्ग तक पहुंचाती है। Email : newsjajwalya@gmail.com
RELATED ARTICLES

Most Popular