Thursday, April 25, 2024
Homeजांजगीर चांपाशहर की सुंदरता को ग्रहण लगाने कोई कोर कसर नही छोड़ रहा...

शहर की सुंदरता को ग्रहण लगाने कोई कोर कसर नही छोड़ रहा गैरजिम्मेदाराना ढंग से बनाया जा सांप जैसे निर्माणाधीन नाली।

@कैलाश कश्यप जाज्वल्य न्यूज हिम्मत सच कहने की,जांजगीर चांपा।

एक वर्ष पूर्व तत्कालीन कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला ने शहर की सुंदरता को बढ़ावा देते हुए एनएच की तर्ज में शहर में सड़क के बीचोबीच डिवाइडर एवं स्ट्रीट लाइट बनाने का कार्य शुरू कराने जिस कार्य को लगातार गति देने का प्रयास निवर्तमान कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा के लगातार प्रयासों से निर्माणकार्य सुचारू रूप से चलता रहा वही वर्तमान कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने अमलीजामा पहनाने गंभीर होते हुए शहर में औचक निरीक्षण कर जनप्रतिनिधि एवं आम लोगों से रूबरू होते कई तरह के समस्या का समाधान करने शहर में पैदल मार्च की बावजूद उसके एनएच सड़क के बगल में निर्माणाधीन नाली बनाने ठेकेदार की लापरवाही चरम पर सड़क किनारे पर्याप्त जगह होने के बावजूद

नहर से खोखसा आरओबी तक निर्माणाधीन नाली को देख सांप भी शर्मा जाएगा आने वाले समय में सड़क के चौड़ीकरण एवं डिवाइडर बनने के बाद फुटपाथ निर्माण में सबसे बड़ा रोड़ा निर्माणाधीन टेढ़ा मेढ़ा नाली ही होगा साथ ही एनएच के जिम्मेदार लोग अब तक सिर्फ मूकदर्शक बने बैठे बाहरी ठेकेदार को सह दे कर शहर की सुंदरता को ग्रहण लगाने कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

 

क्या कहा कलेकटर ने

 

इस संबंध में कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी से जब हमने इस बात चर्चा करने पर गंभीरता से लेते हुऐ कहा कि गलत तरीके से बनाए गए नाली को तोड़कर सही कराने के बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी जल्द ही इसे सुधार ली जाएगी।

जब इस संबंध की जानकारी के लिऐ एसडीओ संजय दिवाकर से बात करने पर बताया कि जितना स्पेस है हमारे पास व्यवस्था की हिसाब से नाली बनाया गया है सड़क से पानी जाने निकल जाए यही प्राथमिकता है।

जिस तरह एसडीओ ने गैरजिम्मेदाराना बातों से ही स्पष्ट होता है कि शहर की सुंदरता से एनएच के जिम्मेदार लोगों को कोई सरोकार नहीं है जबकि ठेकेदार की मनमानी पर किसी तरह अंकुश लगाने कोशिश नहीं किया गया जबकि शहर के बाहर होने के कारण कुछ लोगो द्वारा घर के बाहर चौरा निर्माण किया गया जिसे तोड़कर नाली को सीधा बनाया जा सकता था कई जगह सड़क से 5फिट की दूरी तो कही 15फिट इस तरह टेढ़ा मेढा नाली बरसात की पानी निकल पाना सम्भव नहीं है।

Jajwalya News
Jajwalya Newshttps://jajwalyanews.com/
देश में तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है। जो हिंदी न्यूज साइटों में सबसे अधिक विश्वसनीय, प्रमाणिक और निष्पक्ष समाचार अपने पाठक वर्ग तक पहुंचाती है। Email : newsjajwalya@gmail.com
RELATED ARTICLES

Most Popular