जिला कलेक्टर कार्यालय में आगंतुकों की मांग – ‘पुराना स्टीकर हटे, जिले की धरोहर व उपलब्धियां दिखें’।

जांजगीर-चांपा जिला कलेक्टर कार्यालय में लगे पुराने स्टीकर और बोर्ड अब आगंतुकों को खटकने लगे हैं। जानकारी के अनुसार, तत्कालीन कलेक्टर के कार्यकाल की उपलब्धियों से जुड़ी जानकारी वाले ये पोस्टर और कटिंग्स पिछले एक साल से वैसे ही चस्पा हैं। आगंतुकों का कहना है कि इन्हें पढ़-पढ़कर अब ऊब हो गई है।
कलेक्टर कार्यालय में आने वाले लोगों ने बताया कि इन जगहों पर जिले की धरोहर, पुरातत्व विभाग से जुड़ी जानकारी या जिले की बड़ी उपलब्धियों को प्रदर्शित किया जाना चाहिए। इससे जिले की पहचान और गौरव बढ़ेगा। वहीं कुछ आगंतुकों ने कहा कि “सिर्फ एक ही स्टीकर पर पूर्व कलेक्टर की योजनाओं और कार्यों का जिक्र देखकर बैठने का मन नहीं करता, बदलाव होना चाहिए।”
बताया जा रहा है कि इन बोर्ड व पोस्टरों को लगाने में बड़ी राशि खर्च की गई थी, लेकिन समय पर अपडेट नहीं होने से अब ये केवल ‘बीती कहानी’ बनकर रह गए हैं।

आगंतुकों की मांग है कि कलेक्टर कार्यालय परिसर को जिले की पहचान और गौरव से जोड़ने वाले नए स्टीकर व बोर्ड लगाए जाएं। अब सबकी नजर मौजूदा जिला कलेक्टर पर है कि कब तक पुराने स्टीकर हटाकर जिले की उपलब्धियों और धरोहर से जुड़ी नई झलक कार्यालय परिसर में दिखाई देगी।












