Friday, April 19, 2024
Homeजांजगीर चांपाभगवान महाकालेश्वर नाथ जी की बारात में शामिल हुए पूर्व विधायक मोतीलाल...

भगवान महाकालेश्वर नाथ जी की बारात में शामिल हुए पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज हिम्मत सच कहने की,जांजगीर चांपा।

 

पीथमपुर. रंग पंचमी के पावन अवसर पर ग्राम पीथमपुर में भगवान बाबा महाकालेश्वर नाथ जी की भव्य बारात मंदिर में पूजा-अर्चना कर क्षेत्र के हजारों लोगों की उपस्थिति में मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होती है और इसमें अनेकों की संख्या में देश भर से नागा साधु सम्मिलित होकर भगवान भोलेनाथ जी की बारात की शोभा बढ़ाते हैं। इस दौरान देश के विभिन्न अखाड़ों से पधारे नागा साधु द्वारा अलग-अलग तरह से शौर्य प्रदर्शन भी किया जाता है।

 

प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूर्व क्षेत्रीय विधायक मोतीलाल देवांगन भगवान बाबा महाकालेश्वर नाथ जी की पूजा-अर्चना कर बारात में शामिल हुए। इस दौरान मीडिया के साथियों द्वारा भगवान बाबा महाकालेश्वर नाथ जी की मान्यता के बारे में पूछे गए प्रश्न के उत्तर में पूर्व विधायक देवांगन ने कहा कि 100 वर्ष से भी अधिक समय से ग्राम पीथमपुर में भगवान बाबा महाकालेश्वर नाथ जी की यह प्राचीन मंदिर स्थापित है और देश भर के भक्तजन रंग पंचमी के इस महा उत्सव में शामिल होकर पुण्य लाभ प्राप्त करते हैं। यह मेला पूरे पखवाड़े भर चलता है। इस दौरान हजारों की संख्या में प्रतिदिन भगवान बाबा महाकालेश्वर नाथ जी के दर्शन के लिए भक्तजन पहुंचते हैं। ऐसी मान्यता है कि संतानहीन दंपतियों को एवं शादी में हो रहे विलंब कन्याओं के लिए भगवान बाबा महाकालेश्वर नाथ जी के दर्शन- – पूजा से मनोकामना पूर्ण होती है। यहां भगवान महाकालेश्वर नाथ जी की स्थापना भव्य मंदिर के निर्माण के साथ चांपा के तत्कालीन जमींदार जी के द्वारा की गई है।

 

इस अवसर पर पूर्व विधायक देवांगन के साथ चांपा से पूर्व पार्षद शिवा साहू, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ओ.बी.सी. प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विपिन देवांगन, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अनिल देवांगन, ग्राम पीथमपुर के उदेश साहू एवं अन्य कांग्रेसीजन भी पूर्व विधायक देवांगन के साथ बारात में उपस्थित रहे। पूर्व विधायक देवांगन ने बारात के दौरान क्षेत्र के सैकड़ों लोगों से भेंट कर उनका हालचाल जाना। इस अवसर पर पूर्व विधायक देवांगन ने भगवान बाबा महाकालेश्वर नाथ जी से सभी की खुशहाली के लिए प्रार्थना की।

Jajwalya News
Jajwalya Newshttps://jajwalyanews.com/
देश में तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है। जो हिंदी न्यूज साइटों में सबसे अधिक विश्वसनीय, प्रमाणिक और निष्पक्ष समाचार अपने पाठक वर्ग तक पहुंचाती है। Email : newsjajwalya@gmail.com
RELATED ARTICLES

Most Popular