Friday, April 26, 2024
Homeक्राइमबेरहम चाचा ने 200 रुपए उधार कर पैसा ना चुकाने के खातिर...

बेरहम चाचा ने 200 रुपए उधार कर पैसा ना चुकाने के खातिर भतीजे का कर डाला हत्या।

जाज्वल्य न्यूज़:: बिलासपुर 200 रुपये के लेनदेन के विवाद पर रिश्तेदारों में अपनों का ही खून बहा दिया। फूफा व उसके दो बेटों ने मिलकर चाकू से हमला कर भतीजे की हत्या कर दी। वारदात के बाद पुलिस ने आरोपित पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है।
एक आरोपित फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। मंगलवार की सुबह करीब आठ बजे जरहाभाठा मिनी बस्ती में रहने वाले गोला उर्फ धरमू बंजारे (28) गैस गोदाम में डिलीवरी का काम करता था। उसने मोहल्ले में ही रहने वाले अपने फुफेरे भाई नरेंद्र जांगड़े को 200 रुपये उधार दिया था। मंगलवार की सुबह वह रकम मांगने गया था।

इसी बात को लेकर नरेंद्र व उसके भाई अजय जांगड़े से उसका विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि नरेंद्र व अजय के पिता धरम जांगड़े भी आ गया। देखते ही देखते उन्होंने मिलकर गाली-गलौज करते हुए धरमू पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस हमले में धरमू की मौत हो गई।

मोहल्ले में चाकूबाजी व हत्या की खबर मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। वारदात के बाद आरोपित अजय जांगड़े फरार हो गया। पुलिस ने धरम जांगड़े व उसके बेटे नरेंद्र जांगड़े को गिरफ्तार कर लिया है। इधर फरार आरोपित की तलाश की जा रही है।

हमला हुआ तो काम पर गया था पिता

घटना हुई तब धरमू के पिता अवध बंजारे गैस गोदाम में काम करने गया था। मोहल्ले के लोगों ने उसे घटना की सूचना दी। खबर मिलते ही वह मौके पर पहुंचा। उसकी रिपोर्ट पर पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस को बताया कि वारदात के दौरान वह घर पर नहीं था और काम करने निकल गया था।

नए साल पर लिया था पैसे

आरोपित अजय जांगड़े नशे का आदी है। नए साल में उन्होंने रिश्तेदारों के साथ मिलकर पार्टी भी की थी। नए साल में जश्न मनाने के दौरान ही आरोपित नरेंद्र ने उससे 200 रुपये उधार लिया था। जिसे वापस मांगने पर विवाद हो गया और धरमू की मौत हो गई।

Jajwalya News
Jajwalya Newshttps://jajwalyanews.com/
देश में तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है। जो हिंदी न्यूज साइटों में सबसे अधिक विश्वसनीय, प्रमाणिक और निष्पक्ष समाचार अपने पाठक वर्ग तक पहुंचाती है। Email : newsjajwalya@gmail.com
RELATED ARTICLES

Most Popular