Saturday, April 27, 2024
Homeजांजगीर चांपाप्रधानमंत्री आवास को लेकर भाजपा करेगी आज छ.ग.विधान सभा का घेराव-नेता प्रतिपक्ष...

प्रधानमंत्री आवास को लेकर भाजपा करेगी आज छ.ग.विधान सभा का घेराव-नेता प्रतिपक्ष चंदेल।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज हिम्मत सच कहने की,जांजगीर चांपा।

छ.ग. विधान सभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने बताया कि छत्तसीगढ़ भारतीय जनता पार्टी के आहवान पर प्रदेश की राजधानी रायपुर में भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार द्वारा प्रदेश के 16 लाख गरीब परिवारों के प्रधानमंत्री आवास का राज्यांश की राशि नहीं दिये जाने को लेकर कल दिनांक 15 मार्च, दिन बुधवार को दोप. 12ः00 बजे भारतीय जनता पार्टी द्वारा छ.ग. विधान सभा का घेराव किया जायेगा।

 

नेता प्रतिपक्ष  चंदेल ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल छ.ग. की जनता को गुमराह कर अपनी जिम्मेदारी से भाग रहें है। वे कितनी भी कोशिश करे, भारतीय जनता पार्टी उन्हे बेनकाब करने से पिछे हटने वाली नहीं है। भूपेश बघेल गरीबों का आवास छिनकर बैठे है और आवास में हिस्सेदारी करने के बजाय निराधार बाते करते है। भूपेश बघेल सदन में और जनता के बीच मिथ्या कथन कहते है कि छत्तीसगढ़ प्रधानमंत्री आवास निर्माण में अन्य राज्य से आगे है जबकि छत्तीसगढ़ में जितने भी प्रधानमंत्री आवास बने है उनमे से 90 प्रतिशत से अधिक भारतीय जनता पार्टी के कार्यकाल में बने थे।

 

प्रदेश में बैठी भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार द्वारा गरीबों के 16 लाख आवास की राज्यांश की राशि नहीं दिए जाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा ‘‘मोर आवास मोर अधिकार आंदोलन’’ चला कर आवासहीनों की अवाज बुलंद की गई है। हम 8 हजार से अधिक पंचायतों तक पहुंचे है। 9 लाख परिवारों से मिलने पर 7 लाख से अधिक आवेदन एकत्रित हुए है। जिन्हे कल दिनांक 15 मार्च को मुख्यमंत्री को सौंपा जाएगा। नेता प्रतिपक्ष श्री नारायण चंदेल ने प्रदेश के सभी भारतीय जनता पार्टी के जनप्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों तथा प्रधानमंत्री आवास के हितग्रहियों से प्रदेश की राजधानी रायपुर में विधानसभा घेराव में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने का आग्रह किया है।

Jajwalya News
Jajwalya Newshttps://jajwalyanews.com/
देश में तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है। जो हिंदी न्यूज साइटों में सबसे अधिक विश्वसनीय, प्रमाणिक और निष्पक्ष समाचार अपने पाठक वर्ग तक पहुंचाती है। Email : newsjajwalya@gmail.com
RELATED ARTICLES

Most Popular